सिनौडा में भागवत कथा का आयोजन-

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम- हरनोली पोस्ट ऑफिस – सिनौडा में आज देवी भागवत कथा का छटे दिवश भी भव्य आयोजन किया गया। सैनिक प्रकोष्ठ भाजपा के अध्यक्ष आनन्द सिंह कडा़कोटी ने सभी क्षेत्रीय श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि कथा श्रवण में पहुंचकर पुण्य के भागीदार बने l

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रोडवेज बस में पुलिसकर्मी की पत्नी के लाखों के गहने चोरी


उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ कथा नित्य दो बजे सै शाँय -5.बजे तक हो रही है। कथा वाचक आचार्य गोपाल मठपाल , व यजमान बालम सिंह कडा़कोटी है। सभी कार्यक्रमों को सम्भालने मे महिला मंगल दल व नव युवक मंगल दल रात दिन लगे हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शहीद श्री खेमचंद्र डौर्बी महाविद्यालय में रासेयो के तत्वाधान में सादगी से मनाया राज्य स्थापना दिवस

भागवत कथा मै लगातार भीड़ बढती जा रही है।आज छटे दिवश के अवसर पर सैनिक संगठन चौखुटिया से नारायण सिंह , सूबेदार कुंदन गोस्वामी, सूबेदार हर सिंह , सूबेदार गोविंद सिंह एवं केदारनाथ अकेडमी के संचालक हवलदार दीपक नेगी के अलावा पूर्व सैनिक ब्लाक प्रमुख रामनगर इंद्र सिंह रावत,दिवान भंडारी आदि ने अपनी टीम के साथ आकर कथा का श्रवण किया,व व्यास जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119