सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती एकमात्र कोरोना मरीज की मौत

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती एकमात्र कोरोना मरीज की मौत हो गई। अब एसटीएच में कोरोना का कोई मरीज भर्ती नहीं है। उधर, केवल कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए जनरल बीसी जोशी कोविड हास्पिटल में 4 कोरोना के मरीज भर्ती हैं।कुमाऊं भर के कोरोना मरीजों की झोंक संभाल रहे एसटीएच में जून के दूसरे हफ्ते के बाद मरीजों की संख्या में कमी होनी शुरू हो गई थी।

जुलाई से एसटीएच में कोरोना के मरीज इकाई में ही रह गए थे। शनिवार को एसटीएच में भर्ती एकमात्र कोरोना मरीज की मौत हो गई। मरीज की उम्र 69 साल थी। वह पिथौरागढ़ का रहने वाला था। डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि मरीज को शुगर, हार्ट व सांस लेने समेत कई बीमारियां थीं। उन्होंने बताया कि एसटीएच में फिलहाल अभी कोई मरीज भर्ती नहीं है, जबकि जनरल बीसी जोशी कोविड हॉस्पिटल में 4 कोरोना मरीजों को भर्ती किया गया है। ब्लैक फंगस के दो मरीज भर्ती हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रिटायर्ड जवान बनकर मुक्तेश्वर के युवक को जहरखुरानी ने शिकार बनाया
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119