कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी ने शेराघाट में किया जनसम्पर्क-
शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा 10 फरवरी । कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी ने गुरूवार को ग्राम मल्ली नैनी, तरूला, न्योली, बमोरी, सेराघाट, जिंगल, उमेर, खाटबे, मल्ली नाली, तल्ली नाली में जनसम्पर्क करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार में हुई बेरोजगारी, महंगाई तथा अवरुद्ध विकास से जनता बेहद परेषान हो चुकी है। जनसम्पर्क के दौरान जगह जगह लोगों ने उनका स्वागत भी किया। जनसम्पर्क में जिला पंचायत सदस्य संजय वाणी, जगदीश पाण्डे, राजन प्रसाद, दौलत सिंह, विजय कुमार, सुरेश भट्ट, भुवन पाण्डे, त्रिलोचन उप्रेती, बस्सू भाई, आशु भट्ट, गणेश चम्याल, दान सिंह सैंडी, गोविन्द सिंह नेगी, प्रताप सिंह, सूरज आदि लोग शामिल रहे।
इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ललिता सिराड़ी के नेतृत्व में दुगालखोला में जनसम्पर्क किया जहां नन्दी देवी, भगवती देवी, विमला देवी, प्रेरणा, शोभा देवी, लीला देवी उनके साथ रहे। जोशीखोला में जनसम्पर्क करने वालों में भारती रावत, माया गैड़ा, ज्योती त्यागी, मिनी रावत, लक्षिता रावत, हंसा पाण्डे, हेमा पाण्डे, रोहित बिष्ट रहे। सिकुड़ा में जनसम्पर्क करने वालों में लता तिवारी, गोपा नयाल, राधा बिष्ट, राधा तिवारी, लीला जोशी, प्रीति बिष्ट, उमा कोरंगा, पूनम आर्या शामिल रहे। इसके अलावा खत्याड़ी, पाण्डेखोला, भनार, रामकृष्ण धाम, बाड़ी, तल्ला ओढ़खोला, करबला, माल में जनसम्पर्क करने वालो में त्रिलोक चन्द्र जोशी, शशांक तिवारी, नारायण दत्त पाण्डे, हाजी नूर अकरम खान शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

मोटाहल्दू की हर्षिता कविदयाल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित
जहरीले कफ सिरप कांड में फरार चल रही ज्योति सोनी गिरफ्तार, 22 बच्चों की मौत से जुड़ा मामला
नशे की लत ने वकालत छात्र को बना दिया अपराधी, तीन अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार