पीपीपी मोड में संचालित स्वास्थ केन्द्र की बदहाली, कर्मचारियों का वेतन और लापरवाही के लिए कांग्रेसियों ने आन्दोलन की चेतावनी दी
भिकियासैंण | यहाँ पीपीपी मोड में संचालित स्वास्थ केन्द्र की बदहाली, कर्मचारियों का वेतन और लापरवाही के लिए
कांग्रेसियों ने आन्दोलन की चेतावनी दी |
आक्रोशित काँग्रेसियों ने -21 अगस्त से धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
भिकियासैंण। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण में संचालित पीपी मोड अस्पताल में कयी खामियों को लेकर – 21अगस्त से आन्दोलन करनै की चेतावनी दे दी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि अस्पताल की आज के समय में अत्यधिक दयनीय स्थिति हो गई है। जबकि अस्पताल का जायजा दो बार क्षेत्रीय विधायक रानीखेत करन माहरा व सल्ट के विधायक महेश जीना द्वारा भी लिया गया है और उनके द्वारा भी अस्पताल प्रशासन को जल्दी ही सारी सुविधाओं को दूर करने को कहा गया था।करन माहरा द्वारा विधायक निधि से एक ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट भी अस्पताल को दिया गया है।
लेकिन फिर भी अस्पताल में डॉक्टरों की नियुक्तियों में केवल खानापूर्ति है, सुविधा कोई नहीं है। जनरल टैस्ट दवाईयों की व्यवस्थ सुचारू नहीं है |
दूर से अस्पताल में आने वाले मरीजों को बिना जाँच के ही सीधे रैफर कर दिया जा रहा है। स्टाफ कर्मचारियों का वेतन तथा अन्य कार्य करने के बाबजूद शोषण किया जा रहा है | उन्होंने जल्दी ही अस्पताल प्रशासन को सुधरने को कहा है, वर्ना आन्दोलन किया जायेगा | इस सम्बन्ध में कार्यकर्ताओं नै मुख्य चिकित्साधिकारी व उपजिलाधिकारी,व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सा प्रभारी भिकियासैंण को भी ज्ञापन प्रेषित कर दिया है। ज्ञापन में ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बिष्ट, नन्दन रावत, चन्द्र शेखर, पूरन मावडी़,चन्दन सिंह, गुड्डू खान, जय प्रकाश,बिरैन्द्र रावत, आदि के हस्ताक्षर है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com