राजकुमार ठुकराल के बिगड़े अमर्यादित बोल पर भड़की कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष खष्टी बिष्ट
नैनीताल। विगत दिवस रुद्रपुर के भूतपूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने वरिष्ठ कांग्रेसी मीना शर्मा के चरित्र पर अपशब्द कहे, जिसका ऑडियो वायरल हुआ है। इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी ने एक विशाल धरना प्रदर्शन रुद्रपुर के गांधी पार्क में किया। इस अवसर पर स्वामी बाबा शिवानंद महाराज सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी तथा महिला शक्ति राजकुमार ठुकराल के विरोध में सांकेतिक धरने प्रदर्शन में सम्मिलित हुवे। अपने संबोधन में अत्यंत दुखी और व्यथित मीना शर्मा ने राजकुमार ठुकराल के परिवार की महिलाओं से ठुकराल के अमर्यादित भाषा रोकने और उन्हें संभालने का आह्वान किया।
इससे पूर्व में भी राजकुमार ठुकराल कई बार महिलाओं के ऊपर अपमान जैसी घटनाओं में लिप्त पाए गए हैं। जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती खष्टी बिष्ट ने कहा कि बीजेपी सरकार अपने गैर जिम्मेदार कार्यकर्ताओं पर लगाम कसें। और समाज में मातृशक्ति- मां , बहनों, को उनके उचित स्थान देकर सम्मान दें। राजकुमार ठुकराल जैसे भाजपाई कार्यकर्ताऔं पर अमर्यादित भाषा, अपशब्द कहने वालों लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
बिष्ट ने कहा कि बीजेपी सरकार के ऐसे नेताओं ने राजनीति को बिल्कुल निचले स्तर पर ला खड़ा किया है ।जिससे राजनीति और मानवता शर्मसार हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com