कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल का भवन निर्माण कार्य अधर में-

खबर शेयर करें

-रीठागाड़ी दगड़ियों संघर्ष समिति ने की निर्माण कार्य जल्दी शुरू करने की मांग

अल्मोड़ा। रीठागाड़ क्षेत्र के कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल का भवन निर्माण अक्टूबर 2021 में तत्कालीन सरकार ने किया। उसके बाद दस-पंद्रह दिनों तक प्राथमिक अस्पताल भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ। उसके बाद वर्ष 2022 आ गया है, लेकिन प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य अधर में लटका है।


कनारीछीना में निर्माणाधीन प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य की लागत दो करोड़ सोलह लाख रूपए है। इस अस्पताल भवन निर्माण के लिए रीठागाड़ी दगड़ियों संघर्ष समिति ने 2018 व 2020में चक्काजाम कर बेरीनाग अल्मोड़ा सड़़़क मार्ग को घंटों बन्द तक किया। उसके बाद लगातार अस्पताल भवन निर्माण के लिए रीठागाड़ी दगड़ियों संघर्ष समिति के सदस्यों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने शासन-प्रशासन से गुहार लगाई तब तत्कालीन सरकार ने इस भवन निर्माण के लिए दो करोड़ सोलह लाख रुपए की स्वीकृति मिली। पूर्व बिधायक रघुनाथ चौहान व सांसद अजय टम्टा आदि गणमान्य लोगों ने इस अस्पताल भवन निर्माण का उद्घाटन किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  स्कूल गई छात्रा 48 घंटे से लापता

रीठागाड़ पट्टी का सबसे पुराना प्राथमिक अस्पताल कनारीछीना अस्पताल है। यह अस्पताल आज से 60 साल पहले गोवर्धन तिवारी मंत्री व रीठागाड़ पट्टी के समाजिक कार्यकर्ता चंद्रमणी के द्वारा स्थापित किया गया। लेकिन 60 सालों से दो कमरे के‌ किराये में जो कि जर्जर हालत में है, वहां चल रहा है। इस अस्पताल भवन निर्माण कार्य होने से रीठागाड़ क्षेत्र की आठ हजार से अधिक जनता लाभाविंत होती है। कनारीछीना, रीम, पिंपलखेत, पतलचौरा, लिंगुणता, मंगल्ता, रौयत, हटौला, नौगांव, जमराढ़ी, कुनखेत आदि गांव इसी अस्पताल पर निर्भर हैं। समिति के सदस्यों ने कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य को जल्द से जल्द चालू करने की मांग की है। समिति अध्यक्ष प्रताप सिंह, समाजिक कार्यकर्ता मनोज सिंह, पंकज पांडे, दयाल जोशी, धर्मानंद पांडे, कुशाल सिंह डसीला, बालम सिंह बानी, महिला संगठन अध्यक्ष हेमा भट्ट, महिला युवा मोर्चा अध्यक्ष गीता चम्याल, क्षेत्रीय पंचायत सदस्य मंगल रावत, क्षेत्रीय पंचायत सदस्य भगवान रावल आदि लोगों ने इस अस्पताल भवन निर्माण कार्य जल्दी चालू करने की मांग की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119