उत्तराखंड के संविदा कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर 30 सितंबर को करेंगे महारैली
देहरादून। उत्तराखंड में संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग को लेकर उत्तराखंड राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ के बैनर तले देहरादून में 30 सितंबर को महारैली निकाली जाएगी। महासंघ ने सोमवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को ज्ञापन सौंप नियमितीकरण नियमावली में उपनल कर्मचारियों को भी शामिल किए जाने की मांग की। महासंघ अध्यक्ष दिनेश गोसाईं ने कहा कि राज्य में दैनिक, संविदा, विशेष श्रेणी, उपनल, पीटीसी के माध्यम से हजारों की संख्या में कर्मचारी कार्यरत हैं।
इन सभी कर्मचारियों को नियमितीकरण के दायरे में लाया जाए। किसी भी आउटसोर्स कर्मचारियों को भी इस दायरे में लाने से न छोड़ा जाए। कहा कि शासन स्तर पर हमेशा निगम कर्मियों के साथ भेदभाव बरता जाता है। निगम कर्मियों की समस्याओं पर हीलाहवाली बरती जाती है। महासचिव बीएस रावत ने कहा कि शासन स्तर पर विधिवत वार्ता नहीं की गई। संविदा कर्मियों को न्याय दिलाने को 30 सितंबर को महारैली निकाल आक्रोश प्रकट किया जाएगा। इस दौरान दिनेश पन्त, टीएस बिष्ट, श्याम सिंह नेगी, शिशुपाल रावत, मनमोहन चौधरी, राजेश रमोला, ओम प्रकाश, संदीप मल्होत्रा, दिवाकर शाही, आन सिह जीना, शंकर सिंह, संजय कुमार, मंगलेश लखेड़ा, धूम सिंह, जीवानन्द, लेख सिहं रौतेला आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com