संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता घर से बिना बताए लापता

खबर शेयर करें

काशीपुर। घर से बिना बताए गई विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने पति की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। गुरुवार को मोहल्ला महेशपुरा निवासी धर्मवीर पुत्र महेंद्र सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि उसकी पत्नी रेनू 31 अक्तूबर को घर से बिना बताए कहीं चली गई है। नाते रिश्तेदारों में भी उसका कहीं पता नहीं चल पाया है। जिसके चलते उनको अनहोनी की आशंका है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विवाहिता की गुमशुदगी दर्ज की है। एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने बताया कि पति की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। जल्द ही महिला को बरामद कर लिया जाएगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  एडीएम नेगी ने दस्तावेज लेखन में गड़बड़ी पर उप निबंधक और वरिष्ठ क्लर्क से स्पष्टीकरण मांगा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119