राजकीय पॉलिटेक्निक दन्या, अल्मोड़ा में मानसिक स्वास्थ्य एवं नशा-निवारण पर परामर्श कार्यक्रम आयोजित
अल्मोड़ा। दिनांक 18 नवंबर 2025 को राजकीय पॉलिटेक्निक दन्या, अल्मोड़ा में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं नशा-निवारण परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आयुष्मान आरोग्य मंदिर, उपकेंद्र दन्या (ब्लॉक धौलादेवी) की चिकित्सा टीम द्वारा संचालित किया गया, जिसमें डॉ. अतुल चन्याल एवं सीएचओ अक्षिता भट्ट ने विशेषज्ञ के रूप में सहभागिता की।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था की प्रधानाचार्य श्रीमती बीना द्वारा किया गया। इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य — श्री गोविंद आर्या, श्री जगत सिंह करायत, श्री रजत कबडवाल, श्री अभिनव उनियाल, श्री मनीष कुमार, श्री दिग्विजय सिंह, श्री मनीष सिंह बिष्ट एवं कुमारी प्रियंका उपाध्याय सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व, तनाव प्रबंधन, नशे के दुष्प्रभाव तथा नशा छोड़ने के उपायों के प्रति जागरूक करना था। विशेषज्ञों ने छात्रों को बताया कि मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने तनाव, चिंता, अवसाद व अन्य मानसिक समस्याओं के लक्षणों की पहचान करने और आवश्यकता पड़ने पर समय पर चिकित्सा सहायता लेने की सलाह दी।
कार्यक्रम के अंतर्गत एंटी-ड्रग काउंसलिंग सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें नशे के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की गई। छात्रों को नशे से दूर रहने, स्वस्थ आचरण अपनाने तथा सकारात्मक जीवन दिशा चुनने के लिए प्रेरित किया गया।
संस्थान के शिक्षकों एवं छात्रों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। प्रतिभागियों ने कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी व प्रेरणादायक बताया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

एक दिसम्बर से पहले भवाली सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का प्रस्ताव पेश करें : हाईकोर्ट
मुख्यमंत्री धामी स्वच्छता में लापरवाही पर नाराज, उठाई झाड़ू -कठोर कार्रवाई की चेतावनी
विधायक डॉ. बिष्ट ने 55 पात्र को वितरित किए आर्थिक सहायता के चेक