कांग्रेस के दिग्गज नेता राजेंद्र बोहरा का हृदय गति रुकने से निधन, एम्स ऋषिकेश में ली अंतिम सांस
-पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस के लिए अपूर्णीय क्षति बताया
-गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ी
कविता रावल
गंगोलीहाट के हनेरा गांव निवासी दिग्गज व मृदुभाषी , सरल व्यवहार के धनी कांग्रेस नेता एडवोकेट राजेंद्र सिंह बोहरा राजू दा उम्र 65 वर्ष पुत्र स्वर्गीय केशर सिंह बोहरा का शुक्रवार की शाम हृदय गति रुकने से एम्स ऋषिकेश में दुखद निधन हो गया । बोहरा की चार दिन पूर्व अचानक तबियत बिगड़ी उन्हें परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट ले गए जहां से डाक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल पिथौरागढ़ रेफर किया । शुक्रवार को बोहरा की तबियत बिगड़ने लगी उनका आक्सीजन लेवल लगातार कम हो रहा था । जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उनको एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया। बोहरा के छोटे भाई पृथ्वीराज सिंह बोहरा ने शुक्रवार को देहरादून से पिथौरागढ़ हैली भिजवाया और हैली से बोहरा को सीरियस हालत में एम्स ऋषिकेश लाया गया । एम्स के आई सी यू में पहुंचते ही बोहरा को डाक्टरों ने मृत घोषित किया ।
उक्त समाचार सुनते ही उनके पैतृक गांव हनेरा सहित गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र व उत्तराखंड कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों ने कहा यदि बेस अस्पताल पिथौरागढ़ में समुचित व्यवस्था होती तो बोहरा की जान बच सकती थी लेकिन जिला अस्पताल सिर्फ रेफर सेंटर बन गया है । बोहरा पूर्व में गंगोलीहाट के अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी , अध्यक्ष जिला दुग्ध संघ , सदस्य जिला परिषद व सहकारी समिति कॉपरेटिव गंगोलीहाट के अध्यक्ष सहित कई सामाजिक पदों में रहे और गंगोलीहाट के विकास के लिए हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़े रहे । बोहरा सरल व्यवहार व मृदु भाषी बक्तित्व के धनी थे उनके निधन से जहां राष्ट्रीय कांग्रेस को अपूर्णीय क्षति हुई है वही गंगोलीहाट ने सामाजिक कार्यकर्ता खो दिया । बोहरा के तीन बच्चे हैं एक लड़की व दो लड़के हैं । उनके पिता स्वर्गीय केशर सिंह बोहरा पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित गंगोलीहाट के विकास पुरुष थे । बोहरा की पत्नी हनेरा की ग्राम प्रधान रही हैं । बोहरा का परिवार हमेशा राजनीति व गंगोलीहाट के विकास से जुड़ा रहा । शनिवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके गांव हनेरा पहुंचा । उनके पुत्र अखिलेश सिंह बोहरा व रिंकू सिंह बोहरा ने गमगीन माहौल में शनिवार को रामेश्वर के पवित्र घाट पर अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बोहरा के निधन पर शोक ब्यक्त करते हुए कांग्रेस के लिए अपूर्णीय क्षति बताया । शोक ब्यक्त करने वालों में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा , पूर्व सांसद महेंद्र सिंह मेहरा , विधायक मयूख सिंह महर , विधायक फकीर राम टम्टा, पूर्व पालिका अध्यक्ष जगत सिंह खाती ,गंगावली जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष गणेश सिंह बोहरा , कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र महरा , नगर पंचायत अध्यक्ष बेरीनाग हेम पंत , पूर्व कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष धन सिंह मेहता , हयात सिंह बोहरा , अशोक बोरा , एच जी वी एस के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट , पूर्व प्रमुख गंगा बिष्ट ,राजेंद्र खाती , राम सिंह बिष्ट , मोहन कार्की ,व्यापार संघ अध्यक्ष हरीश सिंह धानिक ,मनोज टम्टा , दर्पण कुमार ,प्रदीप पंत ,कमल खाती, चंदन वाणी , पूर्व प्रमुख रेखा भंडारी , नारायण बोरा,मोहन बोरा , संजू बोरा , रणजीत सिंह बोहरा ,हंसा दत्त पाठक , विक्की गंगोला , राकेश कुमार , मनोज मेहरा, एडवोकेट हिरेंद्र सिंह रावल , मनोज रावल , संजय रावल , मालतीआर्या ,गोविंद मेहता , धीरेंद्र बिष्ट , पुष्कर खाती , एडवोकेट जगत सिंह मेहरा , पूर्व प्रधान षष्टी बल्लभ भट्ट ,पूर्व प्रधान कमद लक्ष्मण सिंह महरा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शोबन राम , इद्र लाल बर्मा , गिरीश चंद्र धरियाल , नीलम भंडारी , उमेद सिंह भंडारी , होटल व्यवसाई वीरेंद्र सिंह रावल , प्रधान संतोष गोस्वामी , पूरन सिंह महरा, श्याम सिंह पथनी, हयात सिंह भंडारी , विनोद कार्की , दीपक न्योलिया , किशोर कुमार , धर्मेंद्र सिंह महरा, राम सिंह महरा, ललित उप्रेती , कल्याण सिंह धानिक , किशन उप्रेती , हेमराज रावल , दयाल जोशी ,उमेश जोशी , सेवानिवृत आनरी कैप्टन किशन सिंह गुरौ , गोपाल बोरा सहित कई सामाजिक संगठनो ने गहरा शोक ब्यक्त किया ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com