डेरी कर्मी की शांतिपुरी घर में मिली अधजली लाश

Ad
खबर शेयर करें

शांतिपुरी। जवारनगर के कृष्ण विहार कॉलोनी स्थित वार्ड नंबर-11 के एक घर से एक अधेड़ की अधजली लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शनिवार प्रात: शांतिपुरी जवाहरनगर स्थित कृष्ण बिहार कॉलोनी के वार्ड नंबर-11 स्थित मकान से स्थानीय ग्रामीणों को धुंआ उससे हुए दिखाई दिया। जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस व अग्निशमन विभाग त्र दी। करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम व दंमकल की दो गाडिय़ों ने मकान में लगी आग को बुझा दिया। जिसके बाद पुलिस ने मकान के ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो वहां दो मंजिले के एक कमरे में एक अधजली लाश मिली।

जिसकी पहचान गृहस्वामिनी सुषमा त्रिपाठी के पति सेवानिवृत लालकुआं आंचल दुग्ध डेयरी कर्मी 65 वर्षीय अमर कान्त त्रिपाठी के रूप में हुई। एसएचओ सुन्दरम शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजनों को सूचित करने के साथ ही फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक की मृत्यु कैसे इस इस पर पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। 

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119