गरुड़ की लीसा फैक्ट्री में लगी आग-करोडों का नुकसान-

खबर शेयर करें

बागेश्वर। तहसील के डंगोली क्षेत्र स्याली स्टेट में स्थापित रिद्धी-सिद्धी लीसा फैक्ट्री में गुरुवार की रात आग लग गई। फैक्ट्री के भीतर लगे उपकरण और लीसे के ड्रम आग की भेंट चढ़ गए। रात में ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर बामुश्किल काबू पाया। पीडि़त पक्ष ने आग से करोड़ों के नुकसान का दावा किया है। तहसील प्रशासन के अनुसार गुरुवार की रात एक बजे स्याली स्टेट में स्थापित लीसा फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग ने पूरी फैक्ट्री को अपने आगोश में ले लिया।

आसपास के लोगों ने रात में करीब डेढ़ बजे घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन व दमकल विभाग को दी। सूचना के बाद राजस्व उप निरीक्षक समेत पुलिस मौके पर पहुंची। फायर स्टेशन प्रभारी डुंगर सिंह के नेतृत्व में पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब साढ़े तीन बजे आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझ पाती काफी कुछ आग की भेंट चढ़ चुका था। एसडीएम राजकुमार पांडेय ने शुक्रवार को घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ित से भी बात की। पीड़ित हीरा सिंह भाकुनी ने हादसे से साढ़े चार करोड़ का नुकसान होने का दावा किया है। इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। फैक्ट्री में लगे मशीन व अन्य सामग्री जलकर राख हो गई है। प्रशासन ने घटना की जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नैनी झील में हल्द्वानी के एक बुजुर्ग का शव उतराता मिला


पार्किंग में रखी कार भी जली
गरुड़। लीसा फैक्ट्री में हुई घटना में स्थानीय एक व्यक्ति की कार जलकर राख हो गई। यह कार को वह रोजाना ही यहां पार्क करते थे। कार स्वामी को भी लाखों का नुकसान हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119