दन्या पुलिस ने कार से 1.37 लाख रुपये की चरस पकड़ी, तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देशानुसार नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत दन्या पुलिस ने चेकिंग के दौरान चापड़ बैण्ड के पास एक आल्टो कार संख्या यूके01सी 0264 से 689 ग्राम चरस बरामद की। कार चालक लीलाधर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना दन्या में धारा 8/18/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

दन्या पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान चरस के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया है। चरस की कीमत 1.37 लाख रुपये आंकी गई है। पूछताछ में लीलाधर ने बताया कि वह गांव में अवैध रूप से चरस तैयार कर हल्द्वानी ले जा रहा था, जहां इसे ऊंचे दामों में बेचने की योजना थी। गिरफ्तार आरोपी लीलाधर भट्ट, 50 वर्ष, तोक ओखलगाड़ा , ग्राम सभा नायलधुरा, दन्या, अल्मोड़ा का निवासी है और वर्तमान में ग्राम हाटा, इंद्रानगर प्रथम, कोतवाली लालकुआं, नैनीताल में रह रहा है। यहाँ पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दन्या जसविंदर सिंह, हेड कांस्टेबल रविकांत शुक्ला, मनोज कोहली और योगेश जोशी शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119