भाजपा से टिकट न मिलने पर दर्पण कुमार नाराज –
गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल
भाजपा से टिकट न मिलने पर दर्पण कुमार नाराज-
25 जनवरी को करेंगे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन-
गंगोलीहाट की उपेक्षा करने का लगाया दर्पण कुमार ने आरोप-
भाजपा ने गुरुवार को जैसे ही गंगोलीहाट विधानसभा के प्रत्याशी की घोषणा की उसके बाद भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व जिला उपाध्यक्ष पिथौरागढ़ दर्पण कुमार ने कहा कि भाजपा ने गंगोलीहाट के रहने वाले दर्पण कुमार का टिकट काटकर गंगोलीहाट क्षेत्र के लोगों का अपमान किया है।
वह कहते हैं कि 2007 से लगातार उनके द्वारा दावेदारी की गई और इस बार उनकी जीत सुनिश्चित थी क्योंकि वे कहते हैं उनका जन्म स्थान बेरीनाग है तो कर्मभूमि गंगोलीहाट है जिससे उनको गंगोलीहाट विधानसभा के दोनों ब्लॉकों के लोगों का पूर्ण समर्थन मिल रहा था दर्पण कुमार भावुक होकर कहते हैं की भाजपा ने उनके साथ धोखा किया है जिसका खामियाजा भाजपा को विधानसभा चुनाव में भुगतना होगा भाजपा के वरिष्ठ नेता दर्पण कुमार कहते हैं कि अनुसूचित जाति से संपूर्ण पिथौरागढ़ जिले में वह सबसे पुराने कार्यकर्ता थे । वे कहते हैं कि भाजपा ने उनका टिकट काटकर उनका ही नहीं गंगोलीहाट क्षेत्र की जनता का अपमान किया है । अब दर्पण कुमार ने दावा किया है कि आने वाले 25 जनवरी को वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कर जनता के बीच जाएंगे और चुनाव में फतह हासिल करेंगे । दर्पण कुमार के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर भाजपा को गंगोलीहाट विधानसभा में तगड़ा नुकसान होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com