दशाईथल महोत्सव का हुआ रंगारंग आगाज-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल

4 दिवसीय दसाइथल महोत्सव में विहान ग्रुप अल्मोड़ा के कलाकारों एवम लोक गायक दिनु टम्टा ,ठाकुर राम व क्षेत्री कलाकारों ने धूम मचाई, दिनु टम्टा के पारा भिड़े की वसंती छोरी में दर्शक झूमने लगे लगातार 9 वर्षों से चल रहे महोत्सव को समिति द्वारा भव्य रूप दिया गया है । इस महोत्सव के आयोजन से स्थानीय कलाकारों को भी मंच मिल रहा है जिससे स्थानीय कला भी उभर कर सामने आ रही है ।

महोत्सव समिति के अध्यक्ष आदित्य मेहरा ने बताया कि महोत्सव स्थल पर विभिन्न प्रकार के झूले ,प्लास्टिक क्रोकरी, कपड़े ,राजस्थानी बिरयानी आदि अनेक प्रकार की दुकानें सजाई गयी है.।आदित्य मेहरा ने स्थानीय नागरिकों से महोत्सव में आने की अपील की है। समिति के अध्यक्ष आदित्य मेहरा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक गायक ललित मोहन जोशी व प्रसिद्ध लोक गायिका माया उपाध्याय महोत्सव के दूसरे दिन की रात्रि में अपनी प्रस्तुति देंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119