पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनने से खफा बेटियों का अफसरों पर टूटा गुस्सा

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। हल्द्वानी ब्लॉक कार्यालय में बुधवार दोपहर पिता का मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने के लिए भटक रहीं दो सगी बहनों का सब्र जवाब दे गया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में व्यस्त अफसरों के बार-बार टरकाने से खफा बहनों ने अफसरों को खरी-खोटी सुनाते हुए फूट-फूटकर रोना शुरू कर दिया। इसी बीच एडीएम विवेक राय भी ब्लॉक कार्यालय के निरीक्षण को पहुंच गए, जिसके बाद ब्लॉक के अफसरों ने आनन-फानन से स्थिति को संभालने हुए स्वयं ही फार्म भरकर मामला शांत करा दिया। जानकारी के अनुसार, गौलापार भगवतपुर निवासी देवराम आर्य एचपी गैस एजेंसी में काम करते थे, उनकी बीती 23 जून का अचानक तबीयत बिगड़ने से मृत्यु हो गई थी।

विगत दिवस उनकी दोनों बेटियां विनीता और खुशी पिता का मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने ब्लॉक कार्यालय आईं थी। खुशी ने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद वह अपनी मां, छोटी बहन विनीता और भाई तनुष के साथ दिल्ली शिफ्ट हो रहे हैं। तीनों भाई-बहनों को स्कूल-कॉलेज में एडमिशन और होम लोन चुकता करने के लिए पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता है, जिसके लिए वे कई दिनों से भटक रहे हैं। खुशी का आरोप था कि ब्लॉक सेकेट्री द्वारा उन्हें बुधवार को कार्यालय बुलाया गया था पर बाद में उन्हें चुनाव होने का हवाला देकर 11 दिन बाद आने को कह दिया गया। इस बात से दोनों बहनों का सब्र टूट गया। दोनों ने कार्यालय के भीतर ही अफसरों को खरी-खोटी सुनाते हुए फूट-फूटकर रोना शुरू कर दिया। इसके बाद आनन-फानन से बीडीओ तनवीर असगर, सहायक विकास अधिकारी पंचायत ललित ग्वाल समेत अन्य अफसरों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह दोनों को शांत कराकर उनका फार्म भरना शुरू किया। ब्लॉक में चुनाव के चलते नियमित काम प्रभावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के कारण ब्लॉक कार्यालयों में जनता के रूटीन कार्य भी प्रभावित होने लगे हैं। इसमें मुख्य रूप से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर, पंचायत समिति के कार्यों का समन्वय, कृषि विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का प्रबंधन और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए डेटा संग्रह और प्रबंधन जैसे कार्य शामिल हैं।


 दोनों बहनों की आपत्ति का प्राथमिकता से निस्तारण कर लिया गया है। मैंने स्वयं पीड़िताओं के पिता का मृत्यु प्रमाणपत्र फार्म भरकर विभागीय प्रक्रिया पूरी करके दे दिया है। गुरुवार तक परिवार को मृत्यु प्रमाणपत्र भेज दिया जाएगा। ललित ग्वाल, सहायक विकास अधिकारी पंचायत
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119