नैनी झील में हल्द्वानी के एक बुजुर्ग का शव उतराता मिला
नैनीताल । नगर के ठंडी सडक़ स्थित श्री मां पाषाण देवी मंदिर के समीप नैनी झील में शुक्रवार को एक बुजुर्ग का शव उतराता नजर आने से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने झील से शव को निकाला।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे पाषाण देवी मंदिर के समीप लोगों को झील में एक एक शव उतराता दिखाई दिया। शव को देख क्षेत्र में लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद लोगों को पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना के बाद तल्लीताल पुलिस मौके पर पहुंच गई। उन्होंने नाव चालक व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शव को झील से निकाल लिया। शव बुजुर्ग व्यक्ति का था।
उसकी जेब में मिले आधार कार्ड के अनुसार शव की शिनाख्त छड़ायल सुयाल मानपुर पश्चिम हल्द्वानी निवासी 64 वर्षीय देवकी नंदन पंत के रूप में हुई। एसओ तल्लीताल रमेश बोरा ने बताया कि शव की शिनाख्त करने के बाद परिजनों को सूचना दी गई। मृतक के बेटे से हुई वार्ता के बाद पता चला कि पत्नी की बीमारी के चलते मृतक परेशान चल रहा था जो गुरुवार को नैनीताल आए हुए थे। बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com