बड़ी बहन के साथ छत पर खेल रही चार वर्षीय बच्ची की तीन मंजिला मकान की छत से गिरकर मौत

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। बड़ी बहन के साथ छत पर खेल रही एक चार वर्षीय बच्ची की तीन मंजिला मकान की छत से गिरकर मौत हो गई। आनन फानन में परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक उसने डैम तोड़ दिया था।

जानकारी के मुताबिक बनभूलपुरा क्षेत्र के नई बस्ती निवासी मोहम्मद आसिफ की चार वर्षीय बेटी मरियम की शुक्रवार सुबह अपनी बड़ी बहन अलीशा के साथ छत पर खेल रही थी। अचानक वह तीन मंजिला मकान की छत से नीचे गिर गयी। खून से लथपथ बेटी को लेकर परिजन तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मरियम के मामा मोहम्मद रईस ने बताया कि मरियम तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सवारियों की जगह फल सब्जियां ढो रहे तीस ई-रिक्शा और ऑटो का चालान
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119