चार दिन बाद मिला नहर में डूबे रिटायर्ड जवान का शव  

खबर शेयर करें

खटीमा। शारदा नहर में डूबे बीएसएफ से रिटायर्ड हवलदार का शव चौथे दिन एसडीआरएफ व पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। महतगांव चकरपुर निवासी बीएसएफ हवलदार मनोज सिंह (48) पुत्र होशियार सिंह 23 सितंबर की देर शाम खाना खाने के बाद टहलने के निकले थे। टहलने के दौरान वह लालकोठी स्थित शारदा नहर में पानी पीने के लिए गए, इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह शारदा नहर में गिर गया। नहर किनारे खड़े एक युवक ने उन्हें नहर में गिरते देख लिया, जब वह उसे बचाने के लिए नहर की ओर दौड़ा तो वह तेज बहकर डूब गया। सूचना पर चकरपुर पुलिस चौकी प्रभारी प्रियांश जोशी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। टार्च की रोशनी में नहर के किनारे काफी खोजबीन की गई। अंधेरा व नहर के किनारे काफी घना कोहरा होने के कारण तलाश अभियान में सफलता नहीं मिल पाई।

मंगलवार को पुलिस जल पुलिस ने शारदा नहर में सर्च अभियान चलाया, लेकिन डूबे युवक का कहीं पता नहीं चल सका। बुधवार को एसडीआरएफ टीम ने भी शारदा नहर में सर्च अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। गुरुवार को शारदा नहर का जल स्तर कम होने पर एसडीआरएफ टीम को बाइपास नहर के पास शव दिखाई दिया। टीम ने शव को नहर से बाहर निकाला। शव की शिनाख्त मनोज सिंह के रूप में हुई। मौके पर एसएसआई विनोद जोशी, चकरपुर चौकी प्रभारी प्रियांशु जोशी व मनोज देव ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। मृतक मनोज अपने पीछे पत्नी गीता देवी, पुत्र अनुज सिंह व पुत्री मुस्कान और पिता को रोता बिलखता छोड़ गया गया है। पिता होशियार सिंह भी बीएसएफ से इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त हैं।  

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  28 दिन से लापता किशोरी दिल्ली में एक किशोर के पास से बरामद
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119