दिल्ली पुलिस ने अवैध कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़ -तीन राज्यों से छह लोग गिरफ्तार

खबर शेयर करें

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने विकासपुरी इलाके में एक अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए छह साइबर जालसाजों को गिरफ्तार किया है जो लोगों को एक निजी बैंक की तकनीकी सहायता टीम के नाम पर ठगते थे। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि ये लोग क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाने और पिन जनरेट करने में मदद के नाम पर नये कार्डधारकों को निशाना बनाते थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारियां दिल्ली, हरियाणा और तेलंगाना में की गईं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से कुल 41 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक राउटर और बैंक ग्राहकों के डेटा वाली डायरियां जब्त की गईं।

पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान विजय कुमार शर्मा (46), मूलचंद मिश्रा (51), अमित (27), प्रदीप साहू (28), गौरव (38) और हेमंत (25) के रूप में हुई है। गिरोह ने कई पीडि़तों से लगभग 85 लाख रुपये ठगे। बरामद मोबाइल नंबरों के खिलाफ राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर पहले से ही 95 शिकायतें दर्ज हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  धौलाखेड़ा गोरापड़ाव से संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी लापता

पुलिस उपायुक्त द्वारका अंकित सिंह ने बताया, यह मामला तब प्रकाश में आया जब द्वारका निवासी वीरेंद्र कुमार (42) ने 21 जून को एक शिकायत दर्ज करायी कि एक नये निजी बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद उन्हें पिन जनरेट करने के संबंध में एक कॉल आयी। जल्द ही उनके खाते से 2.81 लाख रुपये का अनधिकृत लेनदेन का पता चला।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ओएलएक्स पर मोबाइल बेचने के नाम पर महिला से 16 हजार ठगे

उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज करके आगे की जांच शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान, वे पीडि़तों को एक एपीके फाइल डाउनलोड करने के लिए कहते थे, जिससे धोखेबाज उनके मोबाइल फ़ोन तक एसएमएस सहित, दूर से ही पहुंच बना सकते थे। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें ओटीपी और बैंकिंग विवरणों पर नियंत्रण मिल जाता था।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119