पीने के पानी से हो रही खेतो की सिंचाई, जेई से औचक निरीक्षण करने की मांग
नैनी/जागेश्वर। मल्ली नैनी क्षेत्र में कुछ परिवार पीने के पानी से वंचित हैं, कुछ परिवार पीने के पानी से खेतों की सिंचाई कर रहे हैं। गांव के लोगों ने कुछ परिवारों पर पीने के पानी से खेतों की सिंचाई करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है। लोग पीने के पानी को मोहताज हो रहे हैं, पपगाढ़ तेजल लाइन में पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी उपलब्ध हैं, लेकिन गांव के ही कुछ अन्य लोगों का पानी बंद कर रहे हैं और पीने के पानी से खेतों की सिंचाई कर रहे हैं।
जिससे कई परिवार पीने के पानी से वंचित हो रहे हैं। इससे बुजुर्गों व महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाएं दूरदराज क्षेत्रों से पानी ढो रहे हैं। उन्होंने जल संस्थान के जेई से औचक निरीक्षण कर खेतों की सिंचाई करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com