स्याल्दे के चिंन्तोली में सम्पन्न हुई देबी जात्रा, क्षेत्र के लोगों ने पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना।
एस आर चंद्रा
भिकियासैण। अल्मोडा़ जनपद के स्याल्दे बिकास खण्ड के चिंन्तोली जो कि चमोली व पौड़ी जिलों की सीमा पर स्थित है।
आज भब्य यात्रा का मेले का आयोजन हुआ,
जिसमें भारी संख्या में तीनों जनपदो के लोग जुटे,
तीन दिनों से चल रही जात्रा का आज भण्डारे के सांथ समापन हो गया है।
जात्रा में आज भारी संख्या में लोग उमड़े जिसमें चिंन्तोली,मुनानी,डोबा कलियालिंगुड,लम्बाडी,नौगांव,नागचूलाखाल,रोहिड़ा,रिक्साल,मालभीडा,डढौली मैहलचौरी,आदि क्षेत्रो के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे
प्रत्तेक चार बर्षो के बाद आयोजित होने वाले इस मेले का आयोजन मुख्य रूप से स्याल्दे ब्लाक के चिंन्तोली तल्ली वह चिंन्तोली मल्ली गांव के लोगों द्वारा आयोजित की जाती है, जिसमें गांव के प्रत्येक घर से मेवाक इक्ट्ठा किया जाता है।
दो तीन दिन तक माता की जात्रा लगाई जाती है, तीसरे दिन दिन में देबी मंन्दिर चिंन्तोली में भब्य मेले का आयोजन किया जाता है,
जिसमें इस गांव की बेटियां जो बहार रहती है,कि वे भी देबी को पूजा देने अपने माइके में पहुंचती है,
देव डांगरियो को अवतरित किया जाता है,जो सभी को सुख समृद्धि का आशिर्वाद लेने के बाद,
शांय काल भण्डारे के साथ मेले का समापन होता है।
प्राचीन समय में
पशु बलि देने की प्रथा रही है लेकिन
अब पशु बलि के स्थान पर देबी को सात्विक भोग लगाकर पूजा की जाती है,
बर्षो से चली आ रही यह प्रथा आज भी पूरी आस्था के सांथ बदस्तूर जारी है,
तथा प्राचीन परम्परा का जीता जागता प्रमाण जीवन्त प्रमाण
जिसे नयी पीढ़ी आगे बढ़ा रही है।
——–@-@@—@@-@
भिकियासैण। सल्ट बिधायक महेश जीना भी रहे मेले के समापन पर रहे मौजूद
सल्ट के बिधायक महेश जीना भी इस ऐतिहासिक मेले के समापन अवसर पर आज चिंन्तोली गांव में मौजूद रहे,
उन्होंने भी मंन्दिर में पूजा कर
देबी का आशिर्वाद प्राप्त कर
प्रसाद ग्रहण किया,
तथा चिंन्तोली में देबी मंन्दिर के भब्य निर्माण का आश्वासन गांव वालो को दिया।
इस अवसर पर
उनके साथ भाजपा जिला महामंत्री पूरन रजवार,मोहन सिंह,खीम सिंह बेलवाल,भगवत सिंह,बाला दत्त शर्मा,जिला पंचायत सदस्या मीना शर्मा,तेग सिंह,चतुर् सिंह,चंन्दन जीना,गब्बर सिंह,मंगल सिंह,महेश बर्मा,हीरा सिंह,पदम सिंह,आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com