भोजन माता संगठन ने पांच माह से वेतन नहीं मिलने पर जताई नाराजगी

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़। भोजन माता संगठन ने 5 माह से मानदेय नहीं मिलने ड्रेस सहित प्रोत्साहन राशि न मिलने पर नाराजगी जताते हुए एक बैठक की। उन्होंने कहा कि जिले में भोजन माता यूनियन का सम्मेलन किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री के समक्ष मांगे रखी जाएंगी।


संगठन की जिला अध्यक्ष जानकी भंडारी के नेतृत्व में रामलीला मैदान में भोजन माताओं ने एक बैठक की। उन्होंने कहा कि सितंबर माह से अभी तक मानदेय नहीं मिला । उन्होंने कहा कि हर साल भोजन माताओं को एक ड्रेस दी जाती है वह भी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है और साथ ही ₹1000 की प्रोत्साहन राशि वह भी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बड़े भाई ने छोटे भाई की दुकान में जाकर चाकू से गला रेता, -दिन दहाड़े हुई हत्या से दशहत

उन्होंने कहा कि वर्ष में सिर्फ 11 महीने का ही मानदेय भोजन माताओं को दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन की तैयारियां शुरू कर दी गई है शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी को बतौर मुख्य अतिथि सम्मेलन में बुलाया जाएगा और उनके समक्ष भोजन माताओं के समस्या को रखा जाएगा। बैठक में सुनीता, कमला पंत, रेनू, सुमित्रा, सरोज, मंजू, कंचन, ललिता, पुष्पा, भागीरथी, लीला सहित कई भोजनमाता मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119