बागेश्वर में आपदा का मंजर जारी, 24 घंटों के भीतर 6 लोगों के मकान टूटे

खबर शेयर करें

बागेश्वर। जिले में आपदा का मंजर जारी है। बीते 24 घंटों में जिले के अलग अलग हिस्सों में हुई भीषण बारिश से जिले के अलग अलग तहसील क्षेत्रों में 6 लोगों के आवासीय मकान नष्ट हो गए। जबकि कई सड़कों में यातायात बाधित हुआ तो कई स्थानों पर भू स्खलन से जन जीवन प्रभावित हुआ है। 

बुधवार से गुरुवार की सुबह तक हुई भीषण बारिश में कई लोगों के आवासीय मकान क्षतिग्रत हो गए। आपदा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को ग्राम छतीना निवासी रमेश सिंह पुत्र खीम सिंह का आवासीय मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें ग्रामीण के अंदर रखा खाद्य सामग्री, कपड़े, वर्तन आदि नष्ट हो गए। पीड़ित परिवार को आपदा मदद के रूप में अहेतुक पांच हजार की धनराशि दी गई है। साथ ही मुआवजे की कार्यवाही गतिमान है। इसी क्रम में तहसील गरुड़ के डंगोली क्षेत्र निवासी किरपाल सिंह पुत्र खीम सिंह का आवासीय मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रत हो गया। गंगोली क्षेत्र में हो अन्य दो ग्रामीण कुंवर राम पुत्र लछ्म राम, अमर राम पुत्र अन राम का आवासीय मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रत हो गया। गरुड़ के वज्यूला निवासी नारायण राम पुत्र किशन राम का गौशाला पूर्ण रूप से नष्ट हो गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कॉपरेटिव बैंकों में खराब प्रर्दशन करने वालों पर होगी कार्रवाई : जावलकर

तहसील कांडा के सिमगढ़ी निवासी गणेश सिंह पुत्र केशर सिंह का पक्का आवासीय मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि सभी पीड़ित परिवारों को अहेतुक सहायता राशि प्रदान की गई है। जिले में लगातार हो रही बारिश से गुरुवार को मुख्य रूप से सातचौरा जल्थाकोट मोटर मार्ग, भानी हरसिंगिया बगड़ मोटर मार्ग, काफली कमेड़ा मोटर मार्ग, बढ़ते मोटर मार्ग, शामा नोकुडी मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद थे। बारिश से कांडा तहसील क्षेत्र के चोनाला भंतोला में त्रिलोक सिंह, मदन सिंह पुत्र रत्न सिंह, तारा सिंह, मोहन सिंह, सुंदर सिंह पुत्र किशन सिंह के घर के पीछे भीषण रूप से भू स्खलन हो गया। जिससे ग्रामीणों के मकान खतरे की जद में आ गए है। जबकि ग्राम सभा सुंदिल के डोब तोक में पिछले एक सप्ताह पूर्व भीषण बारिश के चलते जगह जगह पर भू स्खलन हो गया था। तब मौके पर क्षेत्रीय पटवारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया था। लेकिन तब से कोई अधिकारी एवं राहत बचाव टीम मौका मुआयना करने को नहीं पहुंच पाई है। जबकि खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। मामले को संज्ञान में लेते हुए पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्सवान ने जिलाधिकारी एवं जिला आपदा अधिकारी से शीघ्र पीड़ितों के सुरक्षा हेतु राहत कार्य करने की मांग की है। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119