उत्तराखंड देवभूमि ट्रक ऑनर्स महासंघ के तत्वाधान में छह सूत्रीय मांगों पर चर्चा
हल्द्वानी। रविवार को उत्तराखंड देवभूमि ट्रक ऑनर्स महासंघ के तत्वाधान में छह सूत्रीय मांगों को लेकर यातायात नगर हल्द्वानी में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने पर्वतीय क्षेत्रों में चल रहे प्रोजेक्टों पर खुलेआम मानकों के विरुद्ध वाहनों से हो रही ओवरलोडिंग पर रोष व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि आए दिन ओवरलोडिंग से दुर्घटनाएं बढ रही हैं। कहा कि वाहन स्वामियों को आए दिन चालान के तौर पर अर्थदंड भरना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से इस पर हस्तक्षेप करने की मांग की है।
महासंघ ने कहा कि तीन बार जो ओवरलोडिंग करते पाया जाता है उसका चौथी बार परमिट निरस्तीकरण की कार्यवाही की जानी चाहिए। यह भी मांग की गई कि उत्तराखंड राज्य भी हिमाचल की तरह का पर्वतीय राज्य है। हिमाचल राज्य में राज्य सरकारों ने राज्य के अंदर वाहन स्वामियों को ट्रांसपोर्ट को 25 प्रतिशत जीवीडब्ल्यू की है। हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखंड के वाहन स्वामियों को 25 प्रतिशत जीएसडब्ल्यू की छूट दी जाये व मैदानी क्षेत्र से आने वाले महल वाहनों पर पर्वतीय क्षेत्र में 16200 जीएसडब्ल्यू से ऊपर प्रबंध हो या तो यह नियम स्थानीय वाहन स्वामियों के ऊपर से हटाया जाये। बैठक में मुख्य अतिथि महासंघ अध्यक्ष राकेश जोशी, बागेश्वर अध्यक्ष कैप्टन कुंदन सिंह, प्रकाश रावल हल्द्वानी, अध्यक्ष भास्कर जोशी, गिरीश मेलकानी, हरजीत सिंह, दया शंकर शर्मा, ललित पाठक, राजेश न्योलिया, ललित मोहन शर्मा, हरीश मेहता, वीरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, नवीन पंत, रोहित रौतेला, हरि जोशी, महावीर सिंह गडिय़ा आदि लोग रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com