बच्चों के पठन-पाठन में व्यवधान उत्पन्न-चार माह से क्षतिग्रस्त विद्यालय का कोई सुधलेवा नहीं

खबर शेयर करें

काफलीखान। भनोली तहसील के अंतर्गत राजकीय उच्चतर विद्यालय हाईस्कूल चेलछीना के भवन में लगभग चार माह पूर्व एक विशालकाय चीड़ का वृक्ष गिरने से विद्यालय भवन ध्वस्त हो गया था। लेकिन चार माह गुजर जाने के बाद भी इस भवन से चीड़ का पेड़ नहीं हटाया गया है। जब यह विशाल चीड़ का पेड़ गिरा, उस समय विद्यालय कोरोना लॉकडाउन के कारण बंद चल रहा था। अन्यथा बहुत बड़ी घटना घट सकती थी। मात्र विद्यालय भवन को ही अपनी चपेट में लेकर भवन को ध्वस्त कर दिया।

तभी विद्यालय के कार्यवाहक हेड मास्टर बसंत भट्ट ने वन विभाग, तहसील व जिला प्रशासन तथा शिक्षा विभाग को सूचित कर दिया था। लेकिन अभी तक न विद्यालय से पेड़ हटाया गया और न ही भवन निर्माण हेतु किसी प्रकार की धनराशि उपलब्ध हो पाई है। जिससे बच्चों के पठन-पाठन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो जुड़वा नाबालिग बहनों के साथ छेड़खानी करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119