सुराज दिवस के अवसर पर कृषि यंत्रों का किया वितरण

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण (अल्मोड़ा)| विकास खंड भिकियासैण के कृषि विभाग द्वारा सुराज दिवस के अवसर पर विकासखंड की न्याय पंचायत चौनलिया के ग्राम कोट असवाल एवं दन्पौ के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम ) के अन्तर्गत स्थापित प्रगतिशील कृषक समूहों को कृषि विभाग की एसमाम योजना अंतर्गत 80 प्रतिशत अनुदान पर फार्म मशीनरी बैंक स्थापना अन्तर्गत कृषि यंत्र उपलब्ध कराए गये। उपरोक्त कृषक समूहों द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन की स्वीकृति उपरांत कृषि कार्यो हेतू उपयोगी कृषि यंत्रो को क्रय किया गया। इस अवसर पर माँ सरस्वती उत्पादक समूह, कोटअसवाल की अध्यक्ष श्रीमती दीपा देवी एवं सरस उत्पादक समूह दन्पौ की अध्यक्ष श्रीमती पिंकी असवाल के नेतृत्व में क्रमशः ग्राम कोटअसवाल एवं दन्पौ मे पल्वराइजर (आटा-मसाला चक्की), पावर वीडर, चैफ कटर, ब्रश कटर, बैटरी स्प्रेयर आदि कृषि यंत्रों का फार्म मशीनरी बैंक स्थापित किया गया है। इस अवसर पर समूह अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम में मडुआ, उड़द, मसूर, हल्दी, मौसमी सब्जी व मिर्च आदि की बहुतायत में खेती की जाती है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत -आरोपी कार चालक के खिलाफ जांच शुरू  

उन्नत कृषि यंत्रों के अभाव में फसलों के उत्पादन मे काफी समस्या होती थी, व समय भी अधिक लगता था, साथ ही प्रसंस्करण की भी सुविधा उपलब्ध नही थी।विभाग द्वारा अनुदान पर यंत्र दिए जाने के बाद कृषि कार्यो में लगने वाले समय मे बचत होगी एवं प्रसंस्करण की सुविधा मिलेगी। इस मौके पर विभागीय अधिकारी आशीष रिखाड़ी ने कहा कि कृषक समूह द्वारा स्थापित किये गये फार्म मशीनरी बैंक मे क्रय किये गये कृषि यंत्रो से ससमय व कुशलता पूर्वक खेती होगी व कृषि उत्पादन में वृद्धि भी संभव है। पल्वराइजर-आटा चक्की द्वारा मडुवा, हल्दी, मिर्च आदि को प्रसंस्कृत कर आटा व हल्दी पाउडर आदि के रूप में कृषक बाज़ार में इन उत्पादों का विक्रय कर सकेंगे, जिससे समूह सदस्य कृषको की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119