जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कोसी पुर्नजनन अभियान के कार्यों की समीक्षा वर्चुअल माध्यम से की

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा । जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज एनआईसी सभागार में कोसी पुर्नजनन अभियान के कार्यों की समीक्षा वर्चुअल माध्यम से की। बैठक में उन्होंने अभी तक किये गये कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पौधरोपण के अलावा रिचार्ज जोन में कई गतिविधियाॅ आयोजित की जानी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि 16 जुलाई को हरेला पर्व के दिन काकड़ीघाट के पास सिरोतागाड़ में वृहद वृक्षारोपण किया जायेगा। इस दिन सभी आम जनमानस के सहयोग से पौधारोपण किया जायेगा। इसके लिये उन्होंने वन विभाग व जीबीपंत संस्थान के अधिकारियों के अच्छी प्रजाति के पौधो उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत अल्मोड़ा के नौलों का जीर्णाद्वार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नौले अल्मोड़ा की विरासत है जिन्हें संरक्षित रखना हम सब की जिम्मेदारी है ताकि आने वाले पीढ़ी को यहां की विरासत के बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि जिन-जिन कैंचमेंट एरिया में पौधारोपण किया जाता है उन जगहांे पर पौधों की देखभाल अवश्य रूप से की जाय।
उन्होंने कहा कि कैचमेंट क्षेत्र में एक गाॅव को चयनित कर जल संरक्षण से सम्बन्धित कार्य कराये जायेंगे जिसमें सफलता मिलने के उपरान्त अन्य गाॅवों में इसे कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान के अन्तर्गत स्थानीय युवाओं, महिला मंगलदलो को रोजगार के लिए प्रेरित् करने के उददेश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे जिसमें युवाओं को जल संरक्षण एवं संवर्द्धन का प्रशिक्षण दिया जायेगा इसके अलावा इस क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं एवं स्वयं सहायता समूहों को भी इस अभियान से जोड़ते हुए प्रशिक्षित किया जायेगा।


जिलाधिकारी ने कहा कि वन पंचायतों के माध्यम से भी जल संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु कई कार्य कोसी कैचमेंट एरिया में कराये जाय। उन्होंने कहा कि हम सब को मिलकर इस योजना पर कार्य को कराना होगा ताकि हमें इस कार्य में सफलता मिल सके। इस दौरान कोसी सैल के समन्वयक शिवेन्द्र प्रताप द्वारा पावर पांइट के माध्यम से गगास नदी के पुर्नजनन अभियान की कार्ययोजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत ब्लाकवार 11 रिर्चाज जोन बनाये गये जिनमें ताड़ीखेत, द्वाराहाट एवं भिकियासैण है।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, एनआरडीएमएस के प्रो0जे0एस0रावत, जी0बी0पंत संस्थान के निदेशक डा0 किरीट कुमार ने अपने कई सुझाव दिये। बैठक में जिला विकास अधिकारी के0के0 पंत, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी सी0एस0 चैहान, डा0 वसुधा, खण्ड विकास अधिकारी हवालबाग पंकज काण्डपाल आदि उपस्थित थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  झूठा नाम-पता बताकर युवती को भगा कर ले गया आसिफ, युवती वृंदावन से बरामद, आरोपी गिरफ्तार

अल्मोड़ा 09 जून, 2021 (सू0वि0)- प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास श्रीमती रेखा आर्या दिनाॅंक 10 जून, 2021 को देहरादून से प्रातः 08ः00 बजे प्रस्थान कर 6ः30 बजे सोमेश्वर पहुॅचकर रात्रि विश्राम सोमेश्वर में करेंगी। उन्होंने बताया कि दिनाॅंक 11 जून, 2021 को प्रातः 10ः30 बजे सोमेश्वर से प्रस्थान कर 12ः30 बजे विकास भवन अल्मोड़ा पहुॅचकर जनपद अल्मोड़ा की कोविड-19 से सम्बन्धित बैठक, मेडिकल कालेज अल्मोड़ा की समीक्षा बैठक एवं कोविड-19 के दृष्टिगत बच्चों हेतु निर्मित कोविड सेंटर का निरीक्षण करेंगी। 2ः30 बजे अल्मोड़ा से प्रस्थान कर 04ः30 बजे सोमेश्वर पहुॅचकर स्थानीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगी तथा रात्रि विश्राम सोमेश्वर में करेंगी। दिनाॅंक 11, 12, 13 एवं 14 जून, 2021 को विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के स्थानीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगी।
जिला सूचना अधिकारी
अल्मोड़ा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119