अल्मोड़ा के टाटिक हेलीपैड पर जल्द उतरेगा यात्रियों का हेलीकॉप्टर : डीएम

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
Ad
खबर शेयर करें

अल्मोड़ा के टाटिक हेलीपैड पर जल्द ही हेली सेवा पुनः संचालित की जाएगी। यह बात जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने टाटिक हेलीपैड के निरीक्षण के दौरान कही। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ हेलीपैड का निरीक्षण किया तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 3 अक्टूबर को टाटिक हेलीपैड का शुभारंभ किया जाना प्रस्तावित है तथा इस दिन हेली यात्रा का भी शुभारंभ कर दिया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी जरूरी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लैंडिंग ग्राउंड में जो भी कमियां हैं उन्हें प्राथमिकता के साथ दूर करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि हेलीपैड के अप्रोच मार्ग को भी ठीक किया जाए तथा जहां भी स्लाइड से मलबा आया है उसे हटाकर मार्ग को चाक चौबंद रखा जाए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बेऔलाद को गोद ली बेटी ने दी जान से मारने की धमकी, कोतवाली पहुंचा पिता

इस दौरान जिलाधिकारी ने यात्रियों के बैठने एवं वेटिंग कक्षों का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक साफ सफाई, टॉयलेट, जलापूर्ति तथा बिजली जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि अल्मोड़ा के लिए हेली सेवा संचालित होने से जहां एक ओर पर्यटन उद्योग को बल मिलने के साथ जनपद की आर्थिकी को बढ़ाने में मदद मिलेगी वहीं दूसरी ओर यात्रियों का अल्प समय में देहरादून पहुंचना भी आसान होगा। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी विभोर गुप्ता, तहसीलदार अल्मोड़ा ज्योति धपवाल समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119