पूर्व महिला डॉक्टर सहित पांच पर दहेज हत्या का मुकदमा

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

रुद्रपुर। पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में रुद्रपुर जिला अस्पताल की पूर्व महिला डॉक्टर दिव्यांशी गोयल सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी गर्भवती बेटी का ससुरालियों ने जबरन लिंग परीक्षण कराया। लड़की होने की जानकारी मिलने पर गर्भपात करवा दिया गया और बाद में रास्ते में उसकी हत्या कर दी गई।

आवास विकास कॉलोनी रुद्रपुर निवासी बलराम अग्रवाल ने बताया कि उनकी बेटी ज्योति अग्रवाल की शादी 22 अप्रैल 2023 को प्रतापपुर नानकमत्ता निवासी दिपांशु मित्तल से हुई थी। शादी में 51 लाख रुपये नकद, इनोवा कार, सोने की ज्वेलरी, 15 लाख रुपये के कपड़े और चार लाख रुपये के बर्तन व गृहस्थी का सामान दिया गया था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन का फर्जी वेबसाइटों और ट्रैवल एजेंटों पर सख्त रुख, केवल आधिकारिक साइट से ही करें बुकिंग

आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष कम दहेज को लेकर ज्योति का उत्पीड़न करने लगा। 26 दिसंबर 2023 को ज्योति ने बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद ससुरालियों का व्यवहार और कठोर हो गया। पति दिपांशु मित्तल, सास इंदु मित्तल, ससुर सुनील मित्तल, ननद डॉ. दिव्यांशी गोयल और जेठ हिमांशु मित्तल उस पर एक करोड़ रुपये और फॉर्च्यूनर कार लाने का दबाव बनाने लगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नशे की लत ने वकालत छात्र को बना दिया अपराधी, तीन अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार

वर्ष 2025 में ज्योति दोबारा गर्भवती हुई तो ससुराल पक्ष ने उसका अवैध लिंग परीक्षण कराया। कन्या भ्रूण होने की जानकारी मिलने पर आरोपियों ने गर्भपात करवा दिया। गर्भपात के दौरान हुई लापरवाही और गलत दवाइयों से ज्योति की हालत बिगड़ गई।

चार जुलाई 2025 को ससुरालियों ने पिता को बताया कि ज्योति अजीब व्यवहार कर रही है और उसे नशा मुक्ति केंद्र, नोएडा ले जाया जा रहा है। वहां डॉक्टरों ने बताया कि उसे नशे की नहीं, बल्कि गलत दवाओं के कारण परेशानी है। बाद में डे-केयर अस्पताल में उसकी एमआरआई जांच में ब्रेन ब्लीडिंग पाई गई। फिर उसे गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित पूर्व सैनिक सम्मेलन को सांसद अजय भट्ट ने दी शुभकामनाएं

10 जुलाई को ज्योति की हालत गंभीर हुई तो उसे आईसीयू में भर्ती किया गया, लेकिन 11 जुलाई को ससुराल वाले उसे डिस्चार्ज कर घर ले गए और रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप मोहन पांडे ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति, सास, ससुर, ननद और जेठ के खिलाफ दहेज हत्या व अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119