गौ माता सेवा महासंघ के डाॅ०अग्रवाल बने प्रदेश सचिव

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। अंतर्राष्ट्रीय गौ माता सेवा महासंघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री एवं सह प्रभारी उत्तराखंड कामरान उद्दीन सिद्दीकी ने डॉ० मुकेश कुमार अग्रवाल को उत्तराखंड प्रदेश का सचिव नियुक्त किया है। डॉ अग्रवाल गौ माता सेवा के क्षेत्र में लंबे समय से कार्य करते आ रहे हैं। उन्होंने समय-समय पर बेसहारा घूमती गौ माताओं का संरक्षण एवं सेवा करते रहे हैं उन्हें हरा चारा एवं भूसा सैकड़ो कुंतल उपलब्ध कराया है बीमार गायों को दवाई व उपचार करने में हर संभव मदद उपलब्ध कराई है ।
रोड में के ट्रैफिक में घायल सैकड़ो, गौ माताओ को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


सनातन धर्म में गौ माता को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। गौ माता को केंद्र सरकार से राष्ट्र माता के समान दर्जा दिए जाने की मांग की है तथा उनके संरक्षण के लिए सरकार जमीन उपलब्ध कारये जिससे गौशालाओं का निर्माण कर उन्हें रखा जा सके।
जिससे रोडो व गलियों में घूम रही गौ माताओं को, दुर्घटनाओं व हत्याओं से बचाया जा सके।
इस अवसर पर पुष्कर सिंह मल, सतीश खुल्बे, बबली राजपूत, राजकुमार ,मोहम्मद नबी व अनेको गौ रक्षक कार्यकर्ता अन्य लोग उपस्थित थे। सभी ने डॉ० अग्रवाल को प्रदेश सचिव बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दशहरा पर्व के दौरान आज से शहर में डायवर्जन प्लान लागू
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119