पीएचसी पनुवानौला की समस्याओं को किया जाए दूर – भाजयुमो नेता गौरव पांडे ने अस्पताल पहुंचकर किया निरीक्षण

खबर शेयर करें

 अल्मोड़ा 30 मई :  कोरोना संक्रमण के दौरान अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति में सुधार लाया जा सके। इस उद्देश्य से भाजयुमो नेताओं गौरव पांडे ने धौलादेवी विकास खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनुवानौला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और जिलाधिकारी को दूरभाष से यहां करी विभिन्न समस्याओं की जानकारी भी दी।                

 निरीक्षण के दौरान पांडे ने अस्पताल की स्टाफ प्रियंका और फार्मासिस्ट परिहार से बातचीत की। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से वहां संचालित सभी व्यवस्थाओं और कमियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि चिकित्सा सेवाओं के दौरान उन्हें किन सुविधाओं के न होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिस पर पांडे ने तत्काल जिलाधिकारी नितिन भदौरिया से दूरभाष पर वार्ता की और उन्हें अस्पताल की वास्तविक हालत की जानकारी दी। जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने कहा कि जिला प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के पूरे पूरे प्रयास कर रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि पीएचसी पनुवानौला में जो भी दिक्कतें हैं। उन्हें जिला प्लान के माध्यम से दूर करने का प्रयास किया जाएगा। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें। निरीक्षण के दौरान पांडे के साथ जिला पंचायत सदस्य नंदन नेगी भी मौजूद रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बाइक के सामने कुत्ता आने से छात्र समेत दो की मौत
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119