महाविद्यालय बेतालघाट में प्राचार्य डॉ.ईप्सिता सिंह ने किया झंडा रोहण

खबर शेयर करें

बेतालघाट नैनीताल।
शहीद खेमचन्द्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट नैनीताल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्य डॉ.ईप्सिता सिंह द्वारा झंडा रोहण किया गया l यहाँ पर समारोहक डॉ.भुवन मठपाल द्वारा निदेशक, उच्च शिक्षा के सन्देश का भी वाचन किया गया l जिसके तहत स्वतंत्रता संग्राम के अमर वीर शहीदों को श्रद्धा पुष्प अर्पित किए गए।


कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्राध्यापक, प्राध्यापिकाओं, महाविद्यालय स्टाफ़ एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों द्वारा अपने-अपने वक्तव्य में आज़ादी के महान नायकों को याद करते हुए उनके जीवन एवं आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए आज़ादी को और उसकी मूल भावना को अक्षुण्य बनाए रखने की बात कही। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए l जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीतों तथा भाषण के माध्यम से मौखिक प्रस्तुति दी गई l इसके साथ ही नेहरू युवा केंद्र की टीम एवं महाविद्यालय द्वारा मेरी माटी-मेरा देश की शपथ ली गई l जिसके तहत महाविद्यालय प्रांगण में तेज़ पत्ते का पौधा रोपण किया गया ल

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  धूमधाम से मनाया गया गलनी चौगढ़ का सालाना मेला


अंत में प्राचार्य द्वारा स्वतंत्रता के महापुरुषों को नमन करते हुए देश की उन्नति में प्रतिभाग करने हेतु सभी का आह्वान किया गया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ.भुवन मठपाल द्वारा किया गया ल

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पत्नी की मौत से पति को लगा सदमा, पत्नी की मौत के कुछ दिनों बाद पति ने भी प्राण त्यागे


यहाँ डॉ.दीपक, डॉ.तरुण कुमार आर्य, सुश्री गरिमा पांडेय, मुख्य प्रसाशनिक दिनेश कुमार जोशी, डॉ.फरजाना अज़ीम, अनिल नाथ, मुकेश रावत, ललित मोहन, श्रीमती प्रेमा देवी, पूर्व छात्र संघ सचिव तारा भंडारी, बबीता बोहरा, छात्र संघ अध्यक्ष मोहित पंत, सचिव संदीप भंडारी, मनीषा हाल्सी, लक्ष्मी भंडारी, शीला रिखाड़ी, भावना, रश्मि, दीक्षा, कृष्णा, लता, सुनीता, अर्जुन पिनारी, सूरज बोहरा आदि कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं l

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119