रैलापाली में बढ़ गई पेयजल किल्लत, लोग परेशान-

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा 23 फरवरी : रैलापाली क्षेत्र में पेयजल किल्लत के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। । लेकिन विभाग शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।


क्षेत्र के ग्रामीणों ने जल संस्थान के अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि इस क्षेत्र में पिछले कई महीनों से पेयजल की किल्लत बनी हुई है और लोगों को कड़ाके की ठंड में पानी के लिए दूरदराज स्थित प्राकृतिक स्रोतों का सहारा लेना पड़ रहा है। लेकिन कई बार की शिकायतों के बाद भी पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में पेयजल उपलब्ध कराने वाली लाइनों से कई जगहों पर अवैध रूप से कनेक्शन लिए गए हैं। जहां मोटर से पानी की पंपिंग की जाती है। जिस कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त पानी मुहैया नहीं हो पा रहा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत -आरोपी कार चालक के खिलाफ जांच शुरू  

जल संस्थान के अधिकारियों को भेजे पत्र में कमलेश कुमार, राधा देवी, यशोदा देवी, भगवती देवी, रमेश राम, चंदन राम, नवीन लाल, तृप्ति देवी, संतोष कुमार, लक्ष्मी देवी, नीमा देवी, दिनेश, शोभा देवी, ममता देवी, लक्ष्मी देवी आदि ने हस्ताक्षर किए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119