शराब के नशे में वाहन चलाना चालक को भारी पड़ा -वाहन सीज

खबर शेयर करें

बागेश्वर। प्रदेश में बढ़ते दुर्घटनाओं को देखते हुए जिले में पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से नाबालिग वाहन चालकों,शराब पीकर वाहन चलाने,खतरनाक तरीके से वाहन चलाने,यातायात नियमों का उल्लंघन करने,बिना रिफ्लेक्टर बिना प्रदूषण एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान भूपेंद्र सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी द्वारसो द्वारा वाहन संख्या- यूके02- 3549 पल्सर को नशे शराब में चलते हुए पकड़ा गया। अभियुक्त के खिलाफ धारा 185 एमवी एक्ट गिरफ्तार कर वाहन को सीज़ किया गया। पुलिस ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। 

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119