ई-रिक्शा चालक ने ड्यूूटी पर तैनात महिला होमगार्ड पर किया जानलेवा हमला

Ad
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए है, जब एक ई-रिक्शा चालक ने ड्यूूटी पर तैनात महिला होमगार्ड पर जानलेवा हमला कर दिया। बीते शुक्रवार को मुखानी चौराहे पर तैनात महिला होमगार्ड चंपा ने जब एक ई-रिक्शा चालक को क्षमता से अधिक सवारी बैठाने से रोका तो उसने रिक्शा दौड़ा दिया और चंपा को रिक्शे के साथ घसीटता ले गया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घटना के समय चंपा यातायात नियंत्रित कर रही थी। जब उन्होंने देखा कि एक ई-रिक्शा चालक सवारियों की निर्धारित सीमा का उल्लंघन कर रहा है तो उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन चालक ने बदसलूकी करते हुए रिक्शा भगाना शुरू कर दिया। चंपा ने उसे रोकने का प्रयास किया और रिक्शे को पकड़ लिया। चालक नहीं रुका और महिला होमगार्ड को घसीटता ले गया। गनीमत रही कि चंपा किसी बड़े हादसे का शिकार नहीं हुईं। इधर कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119