शिक्षा विभाग ने शुरू की शिक्षकों के प्रमाणों की जांच शुरू -नैनीताल जिले में प्राइमरी स्कूलों में तैनात 110 शिक्षकों का मामला
हल्द्वानी। जिले के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में तैनात करीब 110 शिक्षक- शिक्षिकाओं के प्रमाण पत्रों की जांच शुरू हो गई है। हाल में इन शिक्षकों को स्कूलों में तैनाती दी गई है। दरअसल, जिले के प्राथमिक स्कूलों में 10 अगस्त से शिक्षकों की तैनाती को काउंसिलिंग की गई। तीन चरणों में काउंसिलिंग कर ली गई है। 190 पदों के सापेक्ष 110 शिक्षकों को विभाग ने तैनाती पत्र दिया है। शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच को बीते सोमवार को जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक एचबी चंद ने आदेश जारी कर दिए है। उन्होंने बताया कि जिनको तैनाती पत्र दिया है, उन्होंने अपनी शैक्षिक योग्यता किस बोर्ड से किस सन में की है, की जांच की जा रही है। सभी विवि और बोर्ड को इस बारे में पत्र भेजे जा रहे हैं। बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी के प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी।
400 शिक्षकों की भी जांच
लंबे समय से जिले के प्राइमरी और उच्च प्राथमिक स्कूलों में तैनात करीब 400 शिक्षक और शिक्षिकाओं के प्रमाण पत्रों की भी जांच की जा रही है। जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक एचबी चंद ने बताया कि बीते डेढ़ साल से करीब 1800 शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है। बीते दिनों 4 शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी मिलने पर सेवाएं समाप्त की जा चुकी हैं। 1400 शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच पूरी हो चुकी है। 400 शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है।
पहले सप्ताह में मिलेगी तैनाती
जिले के प्राथमिक स्कूलों में 17 शिक्षक शिक्षिकाओं को नवंबर पहले सप्ताह में तैनाती दी जाएगी। अफसरों ने बताया कि बीते दिनों स्कूलों में तैनाती के लिए तीसरी काउंसिलिंग के बाद 17 शिक्षकों को नवंबर के पहले सप्ताह में तैनाती दी जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com