पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल में हुआ उत्तराखंड न्यायिक एवं विधिक अकादमी, भवाली के प्रशिक्षु न्यायाधीशगणों का शैक्षिक भ्रमण
शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा 7 सितंबर। गोविन्द बलभ पन्त राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी कटारमल, अल्मोडा में उत्तराखंड न्यायिक एवं विधिक अकादमी, भवाली के प्रशिक्षु न्यायाधीशगणों ने शैक्षिक भ्रमण किया. यह शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम उत्तराखंड न्यायिक एवं विधिक अकादमी में सिविल जज ( जू०डि०)-2019 बैच के 18 प्रशिक्षु न्यायाधीशों के आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में पर्यावरण संस्थान, कोसी कटारमल, अल्मोड़ा के निदेशक प्रो. सुनील नौटियाल ने सभी प्रशिक्षु न्यायाधीशों का स्वागत किया तथा उनको संस्थान के क्रियाकालापों तथा उपलब्धियों से अवगत करवाया, इसके उपरान्त उत्तराखंड न्यायिक एवं विधिक अकादमी के जॉइंट डायरेक्टर श्री संदीप कुमार शर्मा ने विधिक अकादमी के बारे में जानकारी दी तथा प्रशिक्षु न्यायाधीशों के शैक्षिक कार्यक्रम के बारे में बताया. उन्होंने कहा पर्यावरण संस्थान में आकर उन्हें बहुत खुशी हुई तथा उन्होंने विश्वास जताया कि इस शैक्षिक भ्रमण से प्रशिक्षु न्यायाधीशगणों का निश्चित रूप से ज्ञानवर्धन होगा।
संस्थान के जैव विविधता संरक्षण एवं प्रबंधन केंद्र के प्रमुख एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. आई.डी. भट्ट ने प्रशिक्षु न्यायाधीशगणों के संस्थान में आयोजित शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम हेतु आभार व्यक्त किया. उन्होंने संस्थान द्वारा हिमालय क्षेत्र की जैव विविधता संरक्षण हेतु संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्यों से प्रशिक्षु न्यायाधीशगणों को अवगत करवाया. उन्होंने संस्थान में स्थापित सूर्यकुंज के बारे में सभी प्रशिक्षुओं को जानकारी दी.
इसके उपरान्त संस्थान के वैज्ञानिक डा. सतीश चन्द्र आर्य एवं डा. कुलदीप जोशी ने सभी प्रशिक्षु न्यायाधीशों को सूर्यकुंज का भ्रमण करवाया तथा सूर्यकुंज की विशेषताओं के बारे में प्रशिक्षु न्यायाधीशों को विस्तृत जानकारी दी. सभी प्रशिक्षुओं ने संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में उत्तराखंड न्यायिक एवं विधिक अकादमी के जॉइंट डायरेक्टर श्री संदीप कुमार शर्मा ने संस्थान के निदेशक महोदय, डा. आई.डी. भट्ट तथा डा. सतीश चन्द्र आर्य को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन तथा उनके उत्साहवर्धन, ज्ञानवर्धन तथा मार्गदर्शन हेतु धन्यवाद दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com