शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी हुई संपन्न, शिक्षकों के वेतन विसंगति सहित कई मुद्दे छाए रहे

खबर शेयर करें

कविता रावल
विकासखंड गंगोलीहाट के रा० इ० कालेज दशाईथल में उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जिला पिथौरागढ़ के तत्वाधान में ब्लाक कार्यकारिणी गंगोलीहाट के सहयोग से शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित किया गया , गोष्ठी में सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया । जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र वल्दिया ,महामंत्री जे० पी० वर्मा ,कोषाध्यक्ष त्रिलोचन जोशी व जिले से आये ललित बसेडा प्रमोद जोशी , खण्ड शिक्षा अधिकारी गंगोलीहाट रमेश चन्द्र मौर्य , ब्लाक कार्यकारिणी गंगोलीहाट के समस्त सदस्य समस्त शिक्षक भाई एवं शिक्षिका बहनों द्वारा प्रतिभाग किया गया वही दूरस्थ क्षेत्र गणाई से भी शिक्षको द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

गोष्ठी में सभी ने शैक्षिक उन्नयन हेतु ,शिक्षा सुधार ,घटती छात्र संख्या ,शिक्षकों की कमी ,शिक्षकों के लंबित देयकों ,सबसे बडी विसंगति वेतन विसंगति पर समस्त शिक्षकों द्वारा गंगोलीहाट सबसे अधिक वेतन विसंगति से जूझने जिसमें एक साथ नियुक्त शिक्षकों के अपने साथी से अधिक वेतन ले रहे हैं का मुद्दा खण्ड शिक्षा अधिकारी से निस्तारण करने की मांग की गयी जिसमें उनके द्वारा शीघ्र विसंगति ठीक करने हेतु आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। ब्लाक कार्यकारिणी द्वारा शिक्षकों के विभिन्न लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने हेतु जिला कार्यकारिणी व उप शिक्षा अधिकारी को पत्र दिया गया ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दूसरी जांच में भी ग्राम प्रधान रेशमा तीसरे बच्चे को साबित नहीं कर पाई, डीएम ने पद से हटाया

गोष्ठी का संचालन ब्लाक मंत्री जगदीश डसीला द्वारा किया गया। कोषाध्यक्ष हरीश चन्द्र पंत , विजय कुमार वर्मा, , पूरन चन्द्र भट्ट , गंगा प्रसाद उप्रेती,खीम सिंह भण्डारी , आनन्द सिंह आदि शिक्षक एवं शिक्षिका शामिल हुई। वही एक सौ से अधिक शिक्षकों को सदस्यता दी गयी । कार्यक्रम सफल बनाने पर ब्लाक कार्यकारिणी गंगोलीहाट द्वारा सभी शिक्षक एवम शिक्षकाओं का आभार व्यक्त किया गया । गोष्ठी को संपन्न कराने में भीमराज भण्डारी ब्लाक अध्यक्ष ,जगदीश डसीला ब्लाक मंत्री, हरीश चन्द्र पंत कोषाध्यक्ष एवं समस्त ब्लाक कार्यकारिणी उ० रा० प्रा० शि० सं० गंगोलीहाट शामिल रहे ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119