कोरोना संक्रमण के चलते लालकुआं में वृद्धा की मौत

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। शुक्रवार की रात कोरोना संक्रमण के चलते लालकुआं वार्ड नंबर 4 निवासी वृद्धा की मृत्यु हो गयी। जबकि लालकुआं- बिन्दुखत्ता और बरेली रोड में 12 लोग संक्रमित मिले हैं। इधर स्वास्थ्य विभाग ने बजरी कंपनी में बनाए गए कंटेनमेंट जोन में रहने वाले 37 लोगों के कोरोना सैंपल लिए।  शनिवार की दोपहर बाद जारी हुए हेल्थ बुलेटिन में लालकुआं- बिन्दुखत्ता क्षेत्र में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

हल्दूचौड़ में तीन एवं मोटाहल्दू में 6 लोग संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी को होम आइसोलेट करते हुए उनकी कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री खंगालनी शुरू कर दी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ हरीश चंद्र पांडे का कहना है कि लालकुआं स्थित वार्ड नंबर 4 निवासी वृद्धा की कोरोना संक्रमण के दौरान एसटीएच चिकित्सालय में इलाज कराते हुए शुक्रवार की देर रात मृत्यु हो गयी। उक्त मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। स्वास्थ्य विभाग रविवार को उनके परिजनों के कोरोना सैंपल लेगा। इधर बजरी कंपनी क्षेत्र में बनाए गए कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत लालकुआं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ लव पांडे के नेतृत्व में कोरोना सैंपल लिए गए। जिसमें कुल 37 सैंपल प्राप्त किए गए हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119