जंगल में मवेशियों के लिए घास लेने गए बुजुर्ग लापता, वन्यजीव के हमले की आशंका
रामनगर वन प्रभाग के क्यारी क्षेत्र के जंगल में मवेशियों के लिए घास लेने गए एक बुजुर्ग लापता हो गए हैं। देर शाम तक बुजुर्ग के नहीं आने पर ग्रामीण व वन कर्मी खोजबीन में जुटे हैं। वन कर्मियों को आशंका है कि बुजुर्ग पर बाघ या अन्य वन्यजीव के हमला हो सकता है।क्यारी निवासी 64 वर्षीय भुवन चंद्र बेलबाल रोजाना गांव से सटे रामनगर वन प्रभाग देचोरी रेंज क्यारी के जंगल में घास व लकड़ी लेने जाते है।
क्यारी के प्रधान नवीन चंद्र सती ने बताया कि गुरुवार शाम पांच बजे तक बुजुर्ग घर लौट आते थे। बताया कि गुरुवार को बुजुर्ग देर शाम तक घर नहीं लौटे। परिजनों के अनुसार दोपहर में बुजुर्ग घास लेने के लिए जंगल गए थे। बताया कि वन कर्मी व ग्रामीण बुजुर्ग को खोज रहे हैं। जंगल में उनका नेकर मिला है। डीएफओ दिगन्थ नायक ने बताया कि बुजुर्ग की खोज में विभाग की टीम लगी हुई है। घने जंगल व नदी के आस-पास खोजा जा रहा है। बताया कि रामनगर वन प्रभाग में बाघों की संख्या काफी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com