वयोवृद्ध समाज सेविका भागीरथी देवी पंचतत्व में विलीन-

खबर शेयर करें

संघर्ष से सेलिब्रेशन की जीवन यात्रा-

एसआर चंद्रा

भिकियासैंण। ग्राम अदबोड़ा निवासी क्षेत्र की वयोवृद्ध समाज सेविका भागीरथी देवी 89 साल का स्वर्गवास विगत दिवस हो गया ।उनका जीवन निस्वार्थ समाज सेवा के लिए याद रखा जाएगा। आजादी से पूर्व 1932 में ग्राम धारड़ (अल्मोड़ा) में उनका जन्म हुआ ।उनके पिता स्वर्गीय राजे सिंह बिष्ट माताजी स्वर्गीय आनंदी देवी की वह सबसे बड़ी संतान थी ।उनके पिता द्वारा घर पर ही उन्हें अक्षर ज्ञान दिया गया। अपने पिता एवं दादी जी से उन्होंने जड़ी बूटियों द्वारा चिकित्सा प्राकृतिक चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा का प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त किया ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म के बाद फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 16 दिन बाद शाहजहांपुर यूपी से पकड़ा

उनका विवाह 1948 में ग्राम अदबोड़ा निवासी स्वर्गीय हीरा सिंह रावत के साथ हुआ। उनके ससुर स्वर्गीय भूपाल सिंह रावत भी प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा लोगों की सेवा करते थे। अतः उन्हें भी घर पर बीमार लोगों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। बचपन से ही वे मेधावी और धार्मिक प्रवृत्ति की थी ।जवानी में ही उनके पति, ससुर एवं भाई का स्वर्गवास हो गया ,अतः उनके जवानी के दिन कष्ट, त्याग एवं संघर्ष में व्यतीत हुए। अपार कष्टों को सहते हुए भी उन्होंने समाज सेवा का पुनीत कार्य नहीं छोड़ा। अभावग्रस्त जीवन में भी आपने अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दिए और संसाधन विहीन गांवों में लोगों की लगभग 50 वर्षों तक निशुल्क एवं निस्वार्थ सेवा की ।अनेक बच्चों के जन्म में दाई की भूमिका निभाई और हमेशा सुरक्षित प्रसव कराया ।जड़ी बूटियों ,प्राकृतिक चिकित्सा,मंत्रों एवं शल्य चिकित्सा द्वारा गांव में ही अनेक बीमार लोगों का इलाज किया। वह शुभ अवसरों पर सुरीली आवाज में मंगल गीत गाया करती थी। वे श्री हरि विष्णु की अनन्य भक्त थी और 2 अक्टूबर एकादशी को उन्हीं के चरणों में समाहित हो गई ।उनके पुत्र गोविंद सिंह रावत सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी हैं । पौत्र दिनेश रावत प्रवक्ता , पौत्र देवेंद्र सिंह रावत मैनेजर, और पौत्र वीरेंद्र सिंह रावत की पत्नी मोनिका रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। उन्हीं के दिये अच्छे संस्कारों और प्रेरणा से उनका परिवार भी समाज सेवा के कार्यों में संलग्न रहना अपना सौभाग्य समझता है। उनका जीवन संघर्ष से सेलिब्रेशन की एक गाथा है।उनके निधन पर निवाश स्थान में जाकर विधायक करन माहरा, ब्लाक प्रमुख चित्रा, ज्येष्ठ प्रमुख संजय गड़ाकोटी, हरि सिंह बिष्ट, श्याम सिंह बिष्ट, सुंदर सिंह बिष्ट, सरस्वती हलसी,भगवती चौधरी, मुन्नी मेहरा, विशन सिंह मेहरा, चन्दन खाती आदि अनेक लोगों ने शोक व्यक्त किया है।वहीं क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक संगठनों व शुभ चिंतकों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119