नैनीताल में फरीदाबाद के बुजुर्ग पर्यटक की हार्ट अटैक से मौत

खबर शेयर करें

नैनीताल। फरीदाबाद से नैनीताल घूमने पहुंचे एक बुजुर्ग पर्यटक की रविवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन उन्हें बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। फरीदाबाद निवासी 65 वर्षीय राम सरण बजेटा अपने परिवार के साथ रविवार को नैनीताल घूमने आए थे।

इस बीच वह घूमने के लिए पंगोट क्षेत्र में गए। पंगोट के एक रिसॉर्ट में रात को उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन परिजन देर रात उन्हें बीडी पांडे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। डॉ. हाशिम अंसारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। हालांकि, स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म के बाद फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 16 दिन बाद शाहजहांपुर यूपी से पकड़ा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119