राज्य स्तरीय ओपन महिला हॉकी प्रतियोगिता का समापन
अल्मोड़ा। हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोट्स स्टेडियम में विक्टोरिया क्लब एवं धर्म जागरण समन्वय द्वारा सोमवार को राज्य स्तरीय ओपन महिला हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि तहसीलदार कुलदीप पांडे एवं विशिष्ठ अतिथि धर्म जागरण समन्वय कुमाऊं संयोजक अरविंद चंद्र जोशी, प्रो आराधना शुक्ला द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। सभी अतिथियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची दोनों टीमों के खिलाड़ियों को फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं दी व खेलों को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की सलाह दी। स्थानीय में विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा व हल्द्वानी के मध्य खेला गया। फाइनल मैच में अंतिम क्षणों तक सभी खेल प्रेमियों व दर्शकों को रोमांच देखने को मिला। कांटे के फाइनल मुकाबले में अंतिम क्षणों में गोल कर हल्द्वानी ने विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा को 2-1 के अंतर से हरा कर राज्य स्तरीय ओपन महिला हॉकी प्रतियोगिता 2023 का खिताब अपने नाम किया। विक्टोरिया क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली राज्य भर की सभी टीमों के खिलाड़ियों, कोचों, पूर्व वरिष्ठ खिलाडियों, जिला प्रशासन, अतिथियों, विक्टोरिया परिवार एवं धर्म जागरण समन्वय अल्मोड़ा का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने पर सभी का आभार प्रकट किया।
फाइनल मैच के अवसर पर धर्म जागरण समन्वय के कुमाऊं संपर्क प्रमुख सुनिल कुमार यादव, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी राजेंद्र बोरा, भरत टम्टा, हॉकी एकेडमी अल्मोड़ा के अध्यक्ष अजीत कार्की, जगदीश चैहान, बाल विकास आयोग सदस्य अजय वर्मा, पूर्व हॉकी उत्तराखंड सचिव किशोर बाफीला, मयंक कार्की, अंकित पांडे, रोहित वर्मा, मनीष तिवारी, धीरज साह, नगर व्यापार मंडल महासचिव मयंक बिष्ट, हरीश गोस्वामी, ओसीन खान, रोहित भट्ट, सूरज वाणी, अतुल वर्मा, निखिलेश पवार, शंकर जोशी, हरेंद्र प्रसाद, दीपचंद्र जोशी, गौरव कुमार, नीरज डंगवाल, इंदर गोस्वामी, आशीष भारती, जगदीश तिवारी, सुमित तिवारी, राहुल कनवाल, विजय कनवाल, श्याम बिष्ट, प्रशांत वर्मा, किशन लाल, हीरा कनवाल, पवन मेहरा, प्रदीप बिष्ट, ललीत सतवाल, पंकज बिष्ट, मनोज कनवाल, बलवंत दानू, मोहन कनवाल आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com