घोषणा के बाद भी पूर्व विधायक के नाम पर नहीं हुआ डिग्री कालेज –

खबर शेयर करें

ग्रामीणों में पनप रहा है आक्रोश-शीघ्र कार्रवाई की उठाई मांग- 

अल्मोड़ा : भैसियाछाना बिकास खंड के रीठागाड क्षेत्र के नौगांव को डिग्री कालेज बनाने की लंबे समय से चर्चा चलती आ रही है। नौगांव भूतपूर्व सवग्रीय बिधायक गोबिंद का पैतृक गांव है। लंबे समय से गोबिंद सिंह बिष्ट के नाम से डिग्री कालेज बनाने की आवाज उठी लेकिन खाली हवाई घोषणा।।                       

 रीठागाडी दगडिय़ों संघर्ष समिति के सदस्यों ने लंबे से नौगांव में स्वगीर्य गोबिंद सिंह बिष्ट विधायक के नाम से डिग्री कालेज की मांग की। यहां तक कि रीठागाडी दगडिय़ों संघर्ष समिति के सदस्यों ने व  ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के गुमराह करने के बाद 10 जनवरी 2020 में कनारीछीना में धरना प्रदर्शन चक्काजाम करके अल्मोड़ा बेरीनाग सड़क मार्ग को घंटों बंद किया जिला अधिकारी की टीम के आश्वासन देकर जाम खोला गया। फऱवरी 2021मे माननीय पूर्व मुख्यमंत्री तिवेद्र रावत व बिधायक रघुनाथ जी के द्धारा रीठागाड क्षेत्र नौगांव में डिग्री कालेज की घोषणा हुई। इस घोषणा से रीठागाड क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। लेकिन अभी फिर ये डिग्री कालेज की चर्चा ठंडे बस्ते में है। रीठागाड क्षेत्र का सबसे पुराना इंटर कॉलेज नौगांव है।1980मे यह इंटर कॉलेज बना  उससे पहले 1975 मे हाईस्कूल था। तली रीठागाड से अल्मोडा डिग्री कालेज जाने के लिए 70किलोमीटर दूर है। गरीब परिवार के बच्चों रीठागाड क्षेत्र से अल्मोडा डिग्री कालेज आने जाने की परेशानियों के कारण अपनी12वी पढ़ाई के बाद डिग्री करना मुश्किल हो जाता है। नौगांव डिग्री कालेज बनने से भैसियाछाना बिकास खंड ही नहीं बल्कि बागेश्वर व पिथौरागढ़ के सीमांत एरिया के ग्रामीणों के लिए लाभाविंत है। फिर से रीठागाडी दगडिय़ों संघर्ष समिति के सदस्यों ने व जनप्रतिनिधियों ने नौगांव में स्वगीर्य बिधायक गोबिंद जी के नाम से डिग्री कालेज की मांग की।                              

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो चाचाओं ने एक भतीजे की खुकरी मारकर की हत्या, दूसरा गंभीर

 रीठागाडी दगडिय़ों संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह, सह सचिव नन्दन राना, मेरी गांव मेरी शान के अध्यक्ष अर्जुन सिंह बानी, कुंदन सिंह बोरा,जगत सिंह बोरा, क्षेत्रीय पंचायत सदस्य मंगल सिंह रावत, क्षेत्रीय पंचायत सदस्य भगवान सिह रावल, चंद देवी क्षेत्रीय पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान धरम सिह, ग्राम प्रधान गीता चम्याल, ग्राम प्रधान महेश बोरा , ग्राम प्रधान हेमा देवी,महिला संगठन अध्यक्ष हेमा भट्ट आदि लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119