ठगी के आरोपी ने कार्ट में लगाए फर्जी दस्तावेज -पुलिस ने राजस्थान से जुटाए प्रमाण पत्र -आरोपी और पैरोकार पर मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

लालकुआं। साइबर ठगी में गिरफ्तार युवक ने न्यायालय में फर्जी शैक्षिक दस्तावेज लगा दिए। राजस्थान गई पुलिस को जब इस बात का पता चला तो न्यायालय में प्रमाण पेश किए। जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर प्रधानाचार्य एवं पैरोकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


विदित रहे कि फरवरी में दो मामलों में सेंचुरी पेपर मिल की स्टाफ कालोनी निवासी विकास अग्रवाल व पदमपुर देवलिया मोटाहल्दू में केंटीन का काम करने वाले गौरव सिंह से साइबर ठगी की गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ठगों की तलाश की तो दोनों मामलों में भरतपुर राजस्थान व मथुरा यूपी से आरोपी मिजाज खान पुत्र रसीद खान, इमरान खान पुत्र रहीस खान व कामरान पुत्र ईसब निवासी भरतपुर राजस्थान, हैदल अली पुत्र फारुख निवासी मथुरा यूपी को गिरफ्तार किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शादी समारोह में डीजे के गाने के विवाद में खूनी संघर्ष, सात घायल

इधर पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में से कामरान, हैदर अली व उनके पैरोकारों द्वारा न्यायालय में दाखिल किए गए शैक्षिक प्रमाण पत्रों के आधार पर उन्हें बाल अपराधी घोषित कर दिया। जिसके बाद न्यायालय द्वारा उन्हें राजकीय संप्रेषण गृह हल्द्वानी भेज दिया गया।
इधर हैदर के नाबालिग होने पर शक होने पर कोतवाल संजय कुमार बाल अपराधी हैदर अली द्वारा पेस किये गए शैक्षिक दस्तावेजों की जांच के लिए राजस्थान गए। जहां पर उसके शिक्षा ग्रहण करने वाले दस्तावेजों में दर्ज विद्यालय श्रीहरिया इण्टर कालेज मूढसेरस थाना गोवर्धन जिला मथुरा में जाकर जांच की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  तल्लीताल थाना क्षेत्र से एक युवती लापता, गुमशुदगी दर्ज


प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह द्वारा दिखाई गई छात्र उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर फर्जीवाड़ा पकड़ में आ गया। जिसके बाद कोतवाल संजय कुमार ने सभी दस्तावेजों को कोर्ट में दाखिल किया। न्यायालय के आदेश पर फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने वाले पैरोकार व विद्यालय के प्रधानाचार्य के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज बनाने से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शहीद श्री खेमचंद्र डौर्बी महाविद्यालय में रासेयो के तत्वाधान में सादगी से मनाया राज्य स्थापना दिवस

Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119