वाक युद्ध के तीर कांग्रेस के लिए उचित नहीं : डॉ उपाध्याय
किच्छा। कांग्रेस के अंदर खासकर किच्छा विधानसभा क्षेत्र में वाक युद्ध के द्वारा जो तीर चलाए जा रहे हैं , कांग्रेसी हित में उचित नहीं है। सभी कांग्रेस के अनुशासित सिपाही हैं। अपनी बात अपने उच्च नेताओं के समक्ष रखनी चाहिए न की पेपर व वीडियो वायरल करना उचित नहीं है। हमारा स्पष्ट कहना है कि किच्छा विधानसभा के वरिष्ठ विधायक श्री तिलकराज बेहड़ व प्रदेश के महामंत्री हरीश पनेरु तथा नगरपालिका अध्यक्ष दर्शन कोहली जी द्वारा इस प्रकार की बातें जो पेपर के माध्यम व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से सुनने सुनने को मिल रही हैं, उचित नहीं है ।इससे कांग्रेस कमजोर होगी व कार्यकर्ताओं मनोबल गिरेगा ।निश्चित तौर पर जो जिस लायक है, अपने दायित्व का निर्वहन इमानदारी से करके धरातल पर कार्य करना चाहिए।
जनता सब देख रही है ।किसी को भी किसी के खानदान को मिटाने का हक नहीं है । आज जरूरत है, हम सब लोगों को जिन लोगों की रोजी-रोटी छिन कर सरकार ने जो बर्बाद करने का बीड़ा उठाया है ।उसके खिलाफ एकजुट हो। आज उनका जो परिवार इस गर्मी मे भूखा सो रहा है ।उन्हें पुनः कैसे वहां स्थापित किया जाए ,इस बारे में सोचना चाहिए । यह बात डॉ गणेश उपाध्याय प्रवक्ता उत्तराखंड कांग्रेस ने कही।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

डीएम के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट, धन उगाही का प्रयास
मुख्यमंत्री धामी ने कुंभ-2027 सहित विभिन्न विकास योजनाओं के लिए करोड़ों की धनराशि स्वीकृत की
पुलिस ने मोटाहल्दू व बिंदुखत्ता से दो शराब तस्करों को दबोचा, 133 पाउच कच्ची शराब बरामद