ब्लैकमेलिंग से तंग आकर महिला ने की थी आत्महत्या


रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक महिला ने मानसिक प्रताड़ना और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आत्महत्या की थी। इस में मृतका के पति ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ संगीन आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार, ट्रांजिट कैंप निवासी एक व्यक्ति 23 फरवरी को कांवड़ यात्रा के लिए अपने भाइयों के साथ हरिद्वार गया था। घर पर उसकी पत्नी और 12 वर्षीय बेटा था। 24 फरवरी की सुबह उसे फोन पर सूचना मिली कि उसकी पत्नी ने फांसी लगा ली है। जब वह हरिद्वार से लौटा तो पाया कि मृतक पत्नी के सीने पर एक मोबाइल फोन पड़ा था।
उसका आरोप है कि उसकी पत्नी को शक्तिफार्म निवासी प्रतुल विश्वास काफी समय से ब्लैकमेल कर रहा था। आरोप है कि उसने पत्नी से दोस्ती कर अवैध संबंध बनाए और फिर अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। बदनामी के डर से पत्नी ने आरोपी को कई बार रुपये दिए, लेकिन उसकी प्रताड़ना बंद नहीं हुई। आरोप है कि 23 फरवरी की रात को भी प्रतुल ने उसकी पत्नी को फोन कर ब्लैकमेल किया और रुपयों की मांग की। इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। बताया कि वह अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार और अन्य क्रियाकर्म में व्यस्त होने के कारण समय से रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सका। उसने तहरीर देकर आरोपी प्रतुल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com