द्वारसों में धूमधाम से मनाया प्रवेशोत्सव एवं विदाई समारोह

खबर शेयर करें

द्वाराहाट। मज़खाली, विकासखण्ड द्वाराहाट के संकुल द्वारसों स्थित राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय मनबजूना में प्रवेशोत्सव एवं विदाई समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों , अभिभावकों तथा नन्हे मुन्ने बच्चों ने पूरे गांव में प्रभातफेरी निकालकर ग्रामीणों को जागरुक करते हुए कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों का स्कूल में एडमीशन कराने का आह्वान किया।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूजा साह ने उपस्थित सभी अभिभावकों को सरकारी विद्यालयों में छात्रों के लिए चलायी जा रही तमाम योजनाओं की जानकारी दी तथा बच्चों को मिलने वाली निशुल्क एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा पर फोकस करते हुए अधिक से अधिक बच्चों को स्कूली शिक्षा से जोड़ने की अपील की। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चमन प्रकाश द्वारा सरकारी विद्यालयों में छात्रों के सर्वांगीण विकास की तरफ ध्यान केंद्रित किया तथा कहा कि सरकारी शिक्षकों द्वारा विद्यालय में यथायोग्य सीमित संसाधनों में भी विशेष क्षमताओं का प्रदर्शन करते हुए उच्च कोटि की शिक्षा दी जा रही है। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में विशेष भोज का आयोजन किया गया तथा पुरातन छात्रों को पुरस्कार वितरित कर विदाई कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस दौरान शिक्षकों में खुशबू वर्मा, प्रसून अग्रवाल , आंगनवाड़ी कर्मियों में चम्पा देवी, हेमा सहित अध्यक्ष एस एम सी चमन प्रकाश, कैलाश कुमार, दीपा, नीता देवी, शोभा सहित तमाम अभिभावक मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रिटायर्ड जवान बनकर मुक्तेश्वर के युवक को जहरखुरानी ने शिकार बनाया
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119