हरेला पर्व पर महोत्सव का होगा आयोजन – संयोजक आनंद रावत ने पत्रकारों से की बातचीत

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा 15 जुलाई:  लोक पर्व हरेला सूबे की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा एक महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस पर्व के जरिए जहां हरियाली के संदेश को आगे बढ़ाया जाएगा। वहीं नई पीढ़ी भी इस पर्व से जुड़ सकें, इसके लिए भी पूरे पूरे प्रयास किए जाएंगे।  

                     यह बात हरेला महोत्सव के संयोजक आनंद रावत ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि स्व. दानी देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तहत आयोजित होने इस महोत्सव में इस वर्ष हरेला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें महिलाएं पारंपरिक परिधानों में अपने अपने हरेले के साथ प्रतिभाग करेंगी। प्रतिभागी बिना पंजीकरण इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकती हैं। उल्लेखनीय है कि हरेला पर्व पहले कुमाऊं क्षेत्र में ही मनाया जाता था। लेकिन बीते वर्षों में में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा इसे महोत्सव में रूप में आयोजित करवाने के बाद अब यह पर्व पूरे प्रदेश में मनाया जाता है। रावत ने बताया कि उत्तराखंड के परंपरागत त्यौहारों को बढ़ावा देकर संरक्षित किए जाने के उद्देश्य से प्रति वर्ष इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान प्रथम, द्वितीय, तृतीय के अलावा ग्यारह सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। प्रतियोगिता शिखर परिसर में आयोजित कराई जाएगी। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नशे में धुत कार चालक ने स्कूटियों को मारी टक्कर, गिरफ्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119